धनञ्जय पाण्डेय/दैनिक इंडिया न्यूज़
मधुबन,मऊ। सेक्टर मजिस्ट्रेट गोरखनाथ व एसडीएम मनोज कुमार तिवारी ने रविवार को गोरखपुर फैजाबाद खंड स्नातक निर्वाचन एमएलसी चुनाव को लेकर फतेहपुर मंडाव ब्लॉक कार्यालय में बनाए गए बूथ का निरीक्षण किया। एसडीएम ने बीडिओ को चुनाव को लेकर आवश्यक निर्देश दिए। मतदान परिसर में सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिए। कहा कि मतदान के 24 घंटे पहले और मतदान की समाप्ति तक सीसीटीवी कैमरा किसी भी दशा में बंद नहीं होना चाहिए । मतदान केंद्र के बाहर की सुरक्षा स्थानीय पुलिस बल और पीएसी की तैनाती रहेगी । एसडीएम ने बताया कि मतदान केंद्र पर मतदाता के अलावा अन्य किसी को अंदर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। सेक्टर मजिस्ट्रेट गोरखनाथ ने कहा कि बूथ पर पूरी पार्टी पूरे सामान के साथ पहुंच चुकी है, मानक के अनुसार बूथ तैयार भी हो चुके हैं और पूरी टीम रात्रि विश्राम मतदान स्थल पर ही करेगी। इस मौके पर पीठासीन अधिकारी जिला गन्ना अधिकारी सुनील कुमार,प्राचार्य डायट मऊ विकायल भारती,खंड विकास अधिकारी जयेश कुमार सिंह,बाबू संजय सिंह ,जयंत सिंह आदि उपस्थित रहे।