उदय राज
दैनिक इंडिया न्यूज
लखनऊ। स्त्री वेलफेयर फाउंडेशन के संगठन सचिव के मार्गदर्शन में लखनऊ के राजाजीपुरम एवं पारा क्षेत्र समेत अन्य अलग-अलग 18 स्थानों पर झंडारोहण का आयोजन किया गया।
जिसमें संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्षा नीलू त्रिवेदी ने मुख्य अतिथि के तौर पर राजाजीपुरम एवं पारा क्षेत्र में झंडारोहण करके भारत देश को गुलामी से आजाद कराने वाले महापुरुषों को याद करके कार्यक्रम का आगाज किया ।
संस्था के संगठन सचिव एवं प्रवक्ता वी बी पाण्डेय ने कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं एवं पुरुषों को महिला सशक्तिकरण का महत्व बताते हुए आजादी के बाद भी महिलाओं की स्थितियों में सुधार करने के लिए प्रेरित किया और कहा कि यदि समय रहते हमारे समाज की महिलाएं सशक्त हो जाएंगी तो हमारा देश और भी तरक्की करते हुए विकासशील से विकसित बन पाएगा।
राष्ट्र प्रेम के साथ ही संस्कृति और संस्कारों के भी महत्व को समझाया देश के सम्पूर्ण विकास के लिये सभी मूलभूत संरचना और सिध्दांतों का विकसित होना भी जरूरी बताया ।
कार्यक्रम में राजाजीपुरम से शैल सचान, सुमन शुक्ला, ज्योति दीक्षित,निशा श्रीवास्तव, रश्मि वर्मा, छाया,शिखा मिश्रा, शालू चौहान, पारा से रानी मिश्रा, मीना, पुष्पा, समेत संस्था की जिला प्रभारी पियूष कश्यप, प्रदेश अध्यक्ष शशि पांडे, जिला सचिव प्रविनाभूषण, जिला उपाध्यक्ष अंशिका शुक्ला समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।