स्वतंत्रता दिवस समारोह में जेपी सिंह ने बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हमलों पर जताई चिंता,

सनातन धर्म, भारतीय संविधान, और भारत की समृद्धि पर बोले दिग्गज

बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हमलों से चिंता: जेपी सिंह ने स्वतंत्रता, सनातन धर्म, और भारत की समृद्धि पर दिया बयान

हरिंद्र सिंह दैनिक इंडिया न्यूज़ 15 अगस्त 2024 लखनऊ ।बांग्लादेश में पिछले 10 दिनों में दलित हिंदू ,बुद्धिस्ट ,समुदाय पर हुए हमलों ने न केवल बांग्लादेश में बल्कि भारत में भी चिंता का माहौल पैदा कर दिया है। इन हमलों के बाद कई हिंदू परिवार अपनी जान बचाने के लिए भारतीय सीमाओं की ओर भागने को मजबूर हो गए। इस गंभीर स्थिति पर टिप्पणी करते हुए, गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर, जेपी सिंह ने स्वतंत्रता, सनातन धर्म की प्रासंगिकता, और भारत की समृद्धि पर जोर दिया।

महानगर विस्तार जनकल्याण समिति, राष्ट्रीय सनातन महासंघ, संस्कृतभारतीन्यास अवधप्रांत, और वारियर्स डिफेंस एकेडमी (WDA) के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में तिरंगा फहराने के बाद, जेपी सिंह ने कहा, “बांग्लादेश में हाल की घटनाएं हमें स्वतंत्रता के वास्तविक मूल्य की याद दिलाती हैं।” उन्होंने इस बात पर बल दिया कि स्वतंत्रता दिवस केवल जश्न मनाने का नहीं, बल्कि नागरिकों को अपने अधिकारों और कर्तव्यों की समझ बढ़ाने का अवसर भी है। उन्होंने आगे कहा, “आज बांग्लादेश में जो घटनाएं घट रही हैं, वे स्वतंत्रता की महत्वपूर्णता को स्पष्ट रूप से उजागर करती हैं।”

इस उत्सव के मुख्य अतिथि प्रभुपाद अपरिमेय श्याम दास, जो इस्कॉन टेंपल लखनऊ के प्रमुख हैं, ने भगवद गीता के संदर्भ में स्वतंत्रता के महत्व पर अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा, “भगवान श्रीकृष्ण ने महाभारत में अर्जुन को युद्ध की जो शिक्षा दी थी, वह आज भी प्रासंगिक है। अगर हमारी सरकार गीता और रामायण को सिलेबस में शामिल करती है, तो बच्चों की विचारधारा उत्कृष्ट होगी और हमारी सीमाएं पहले की अपेक्षा और ज्यादा सुरक्षित होंगी। इसके साथ ही, राष्ट्र धर्म, देश प्रेम, अपने बड़ों का सम्मान, और जिम्मेदारी का निर्वहन करना जैसी महत्वपूर्ण सीखें स्वाभाविक रूप से आ जाएंगी।”

नवनिर्वाचित विधायक ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा शुरू किए गए “पांच प्राण” की पहल को सराहते हुए कहा, “2014 से 2024 के बीच भारत ने दुनिया की दसवीं बड़ी अर्थव्यवस्था से पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने का सफर तय किया है। उत्तर प्रदेश देश की जीडीपी में 9.5% का योगदान देकर भारत का ग्रोथ इंजन बनने की दिशा में पूरी प्रतिबद्धता से कार्य कर रहा है।” उन्होंने यह भी कहा कि सनातन धर्म ने सदियों से भारतीय संविधान की नींव रखी है, और आज भी, ये मूल्य हमारे समाज को मार्गदर्शन दे रहे हैं।

लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने स्वतंत्रता दिवस पर अपने भाषण में वारियर्स डिफेंस एकेडमी (WDA) के छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा, “आपने जो देश की सीमा पर सेवा देने का लक्ष्य निर्धारित किया है, वह भारत को और मजबूत बनाने का आपका पहला कदम है। आपकी यह यात्रा न केवल आपके लिए, बल्कि पूरे देश के लिए गौरव की बात है।” इसके साथ ही उन्होंने जितेंद्र प्रताप सिंह की विचारधारा की सराहना की, जो देश की उन्नति में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।

इस अवसर पर डॉ. महेंद्र सिंह ने स्वतंत्रता दिवस की महत्ता को संबोधित करते हुए भारत की समृद्धि और विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण पहल की हैं। चाहे वह मेक इन इंडिया, डिजिटल इंडिया, या स्वच्छ भारत अभियान हो, इन सभी ने न केवल देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती दी है बल्कि समाज के हर वर्ग को सशक्त किया है। आने वाले वर्षों में, भारत को वैश्विक स्तर पर एक अग्रणी राष्ट्र के रूप में स्थापित करने के लिए और भी महत्वपूर्ण कदम उठाए जाएंगे, जिसमें बुनियादी ढांचे का विकास, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार, और तकनीकी नवाचार पर विशेष जोर दिया जाएगा।”

इसके साथ ही, डॉ. महेंद्र देव ने नई शिक्षा नीति के अंतर्गत संस्कृत भाषा के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि आधुनिक शिक्षा में संस्कृत का उपयोग देश की सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करने के साथ-साथ छात्रों की बौद्धिक क्षमताओं को भी समृद्ध करेगा।

सचिव शिवलाल, उत्तर प्रदेश संस्कृत शिक्षा परिषद ने प्रदेश में संस्कृत और भारतीय संस्कृति की उन्नति के प्रयासों को बल देते हुए कहा, “संस्कृत भाषा और भारतीय संस्कृति की उन्नति देश के विकास और स्वतंत्रता की रक्षा के लिए आवश्यक है। यह न केवल हमारी सांस्कृतिक पहचान को बनाए रखेगा बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए भी प्रेरणास्रोत बनेगा।”

रक्षा मंत्री के पुत्र और भाजपा के वरिष्ठ नेता नीरज सिंह ने इस मौके पर WDA के छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, “आप जो डिफेंस में जाने की तैयारी कर रहे हैं, वह न केवल आपके व्यक्तिगत विकास के लिए बल्कि राष्ट्र की सुरक्षा और सम्मान की दृष्टि से भी अत्यंत महत्वपूर्ण है। आपकी यह तैयारी देशभक्ति की सर्वोच्च अभिव्यक्ति है, और WDA का यह मंच आपको देश की रक्षा के लिए तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।”

कार्यक्रम के समापन पर, नीरज सिंह ने राष्ट्रीय सनातन महासंघ, WDA अकादमी, और महानगर जनकल्याण समिति के कार्यकर्ताओं को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए समारोह का समापन किया। उन्होंने सभी को इस महत्वपूर्ण आयोजन को सफल बनाने के लिए बधाई दी और भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन का आह्वान किया।

WDA अकादमी के अध्यक्ष गुलाब सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत और धन्यवाद व्यक्त किया। उन्होंने कार्यक्रम में शामिल राष्ट्रप्रेमियों और बच्चों को विधिवत जलपान और भोजन कराने के बाद उनका धन्यवाद किया और विदाई दी।

आपको बताते चलें कि WDA अकादमी द्वारा स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में निकाली गई प्रभात फेरी लखनऊ की सबसे बड़ी प्रभात फेरी थी। इसका अनुमान इस बात से लगाया जा सकता है कि प्रभात फेरी का अग्रणी रथ छानी लाल चौराहे के पास था, जबकि अंतिम कतार कपूरथला चौराहे पर थी। प्रभात फेरी में अनुशासन इतना सटीक था कि शासन-प्रशासन या आम जनता को किसी भी तरह की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ा।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रभुपाद अपरिमेय श्याम दास इस्कॉन, अति विशिष्ट अतिथि डॉ. महेन्द्र सिंह (पूर्व जल शक्ति मंत्री तथा मध्य प्रदेश भाजपा प्रभारी, विधान परिषद सदस्य), विशिष्ट अतिथि नीरज सिंह (वरिष्ठ भाजपा नेता व सामाजिक कार्यकर्ता, उत्तर प्रदेश), विशिष्ट अतिथि महेन्द्र देव (निदेशक, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा), विशिष्ट अतिथि शिवलाल (सचिव, उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद), विशिष्ट अतिथि डॉ. बी. पी. सिंह (अध्यक्ष, मिडलैंड हेल्थकेयर एंड अनुसंधान संस्थान), विशिष्ट अतिथि डॉ. दिवाकर दलेला (वरिष्ठ यूरोलॉजिस्ट), कर्नल आर. के. तिवारी (सेवानिवृत्त), विमल शुक्ल (प्रबंध निदेशक, मेघदूत ग्रामोद्योग), गुलाब सिंह (अध्यक्ष, वारियर्स डिफेन्स एकेडमी) के के तिवारी प्रवक्ता राष्ट्रीय सनातन महासंघ मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *