हरदोई उप जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर निष्पक्ष जांच कराने की लगाई गुहार

ब्यूरो दैनिक इंडिया न्यूज़ हरदोई।जनपद हरदोई अशफीलाल पुत्र जालिम निवासी ग्राम अढौआ परगना गोपामऊ तहसील व जिला हरदोई सार्वजनिक भूमि चाराग्रह की भूमि संख्या 47 /57/58/170ख/786 जो कि पशुचर में अंकित चला आ रहा है लेकिन ग्राम सचिव व प्रधान व हल्का लेखपाल के द्वारा मिलीभगत से पशु चर की उपरोक्त जो कि सरकारी भूमि है उस पर 4 तालाबों का जबरदस्ती निर्माण करा लिया है इस संबंध में माननीय मुख्यमंत्री जिला अधिकारी उप जिलाधिकारी सदर व अन्य उच्च अधिकारी को कई प्रार्थना पत्र दिए हैं जिस पर हल्का लेखपाल ने अपने बयान में झूठी मनगढ़ंत झूठी रिपोर्ट लगाकर फर्जी रूप से शिकायतों को निस्तारण कर दिया लेखपाल व सचिव ने अवैध धन उगाही कर राजस्व विभाग की जमकर उड़ा रहे धज्जियां
ग्राम पंचायत जनता की मांग है कि गोचर जमीन मैं सुंदरीकरण कर तालाबों का निर्माण जो किया गया है वह हल्का लेखपाल व सचिव की मिलीभगत से किया गया है जबकि गोचर जमीन पर तालाब का निर्माण होना न्याय हित में नहीं है जिसकी संबंधित उच्च अधिकारी द्वारा ना तो जांच कराई गई और ना ही संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कोई कार्यवाही की गई है गांव के लोगों में अब आक्रोश उमड़ा है और उन्होंने या ठान ली है यदि निष्पक्ष जांच नहीं की गई तो धरना प्रदर्शन करेंगे जारी अधिकारियों के विरुद्ध

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *