हिन्दी मात्र भाषा नही यह जीवन – अभिव्यक्ति की शक्ति है : जे पी सिंह

दैनिक इंडिया न्यूज लखनऊ

लखनऊ।महानगर हॉर्नर कालेज में विद्यालय की सह-संस्थापिका श्रीमती वी.एस. सिंह के जन्म दिन की
स्मृति के अवसर पर विशेष प्रार्थना-सभा की गई। विद्यालय के शिक्षक समुदाय ने श्रीमती सिंह को माल्यार्पण किया एवं विद्यालय की गायन मण्डली द्वारा विशेष प्रार्थना प्रस्तुत की गई। विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ0 माला मेहरा ने अपने संभाषण में उनकी मधुर स्मृतियों को बताया। इस अवसर पर
विद्यालय में विद्वान वर्ग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यालय द्वारा आयोजित विद्वान वर्ग प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि श्री जे.पी. सिंह, अध्यक्ष, संस्कृतभारती न्यासअवधप्रान्त व सचिव
महानगर विस्तार जनकल्याण समिति एवं विशिष्ट अतिथि और प्रबन्धन समिति की सदस्य रीना सिंह घई ने सुश्री मंजित बत्रा प्रधानाचार्य सी एम एस के साथ
द्वीप प्रजजवलित करके किया।
इस प्रतियोगिता में विद्यालय के बीस प्रतिष्ठित विद्यालयों ने भाग लिया। प्रतियोगिता तीन स्तरों पर आयोजित की
गई। प्राथमिक, कनिष्ठ एवं प्रवर वर्गों में श्रीमती बीनू टण्डन (पूर्व प्रधानाचार्य) श्रीमती सुधा शुक्ला जो कि साहित्यकार एवं पत्रकारिता से सम्बंधित थी एवं श्रीमती विनीता शुक्ला थी कनिष्ठ वर्ग को निर्णीत करने के लिए डा० सुषमा श्रीवास्तव हिन्दी अध्यापिका सेन्ट एन्टोनी कॉलेज श्रीमती नीलम राकेश साहित्यकार एवं पत्रकार प्रवर वर्ग को निर्णीत करने’ लिए मुख्य अतिथि श्री जे पी सिंह, चन्द्रशेखर वर्मा लेखक एवं साहित्यकार हैं एवं श्री विवेक पंडित लेखक एवं साहित्यकार हैं। उन्होंने अपने कुशल अनुभव से प्रतियोगिता को निर्णीत किया जिसमें विभिन्‍न प्रतियोगिता में प्राथमिक वर्ग में प्रथम स्थान पर ऋचा जैन, सी.एम.एस.महानगर एवं द्वितीय स्थान पर आन्या रावत, सी.एम.एस. स्टेशन रोड-स्वरचित कविता में प्रथम स्थान पर हेमन्त शुक्ला गुरुकुल अकादमी इन्दिरा नगर द्वितीय स्थान पर एंजल वरदान इंटरनेशनल एकादमी रहे। कनिष्ठ वर्ग में कहानी लेखन में
प्रथम स्थान पर सानवी श्रीवास्तव, गुरुकुल एकादमी एवं द्वितीय सीन पर सान्या खान, सेंट टेरेसा कॉलेज आशियाना रही। कनिष्ठ वर्ग में ही कहानी लेखन में प्रथम स्थान पर जिषीषा सिंह सी.एम.एस. स्टेशन रोड एवं द्वितीय सीन पर अंगीरस द्रोण सी.एम.एस. गोमती नगर रहे। प्रवर वर्ग में व्याख्यान कौशल में प्रथम स्थान पर मुज्तवा अली खान सी.एम.एस. चौक,
द्वितीय स्थान पर मान्या चतुर्वेदी सी.एम.एस. वरदान खण्ड लिखित कौशल में प्रथम स्थान पर सुरभि तिवारी सेठ एम.आर.
जयपुलिया द्वितीय स्थान पर तनिष्क सी.एम.एस. वरदान खण्ड रही एवं सर्वोत्तम स्कूल-गुरुकुल एकादमी रहा। प्रतियोगिता ने ।7वीं शताब्दी से 24वीं शताब्दी के परिधान धारण किये थे जिसमें प्राथमिक वर्ग में प्रथम स्थान वेशभूषा स्थान पर अहाना स्वर्णकार लामार्टिनर गर्ल्स कॉलेज एवं कनिष्ठ वर्ग में अलख सिंह बघेल प्रवर वर्ग में मृत्युंजय पाण्डेय स्कालर्स होम रहे।
मुख्य अतिथि श्री जे पी सिंह, विशिष्ठ अतिथि रीना सिंह घई एवं निर्णायक मण्डल के सदस्यों ने हिन्दी प्रतियोगिता की सराहना करते हुए कहा कि हिन्दी
भाषा के उत्थान के लिए हॉनर कालेज का यह एक सराहनीय प्रयास है इससे विद्यार्थियों में मातृभाषा के प्रति रुचि जागृत होगी। श्रीमती सिंह के जन्मदिवस के सुअवसर पर प्रबन्धन समिति की सदस्य श्रीमती रीना सिंह ने हॉनर फाउण्डेशन का अनावरण किया इस फाउण्डेशन का निर्माण विभिन्‍न शैक्षणिक कार्यक्रमों को आयोजित करने के लिए किया गया है।
मुख्य अतिथि श्री जे पी सिंह, विशिष्ट अतिथि रीना सिंह घई, प्रधानाचार्या श्रीमती माला सिंह मेहरा ने अन्य अतिथि सहित विजेताओं को पुरस्कार वितरण कर सम्मानित किया।
प्रतियोगिमा के समापन में राष्ट्रगान से पूर्व प्रधानाचार्या डॉ0 माला मेहरा ने सभी का धन्यवाद और आभार प्रकट किया ॥

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *