होर्नर कॉलेज ने निकाली विशाल तिरंगा रैली: लोगों को ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत राष्ट्र ध्वज फहराने के लिए किया प्रेरित

दैनिक इंडिया न्यूज लखनऊ : छात्रों व शिक्षकों का उत्साह भारत माँ के जयकारों, वन्देमातरम के, उद्घोष से विद्यालय प्रांगण का सम्पूर्ण वातावरण गुंजायमान हो रहा था। गुरुवार को यह नजारा होर्नर कॉलेज, महानगर का था जहां सैकड़ों की संख्या में उपस्थित बच्चे देश-भक्ति के गीत से ओत-प्रोत थे।

इसी क्रम में होर्नर कालेज महानगर विस्तार के शिक्षकों, छात्रों द्वारा आयोजित आजादी का 75वां महोत्सव (अमृत महोत्सव वर्ष में ), हर घर तिरंगा अभियान अंतर्गत शहर में एक विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई, जिसमें शिक्षक व छात्र एकसाथ शामिल होकर, प्रत्येक घरों में तिरंगा फहराने के लिए आम जनमानस को प्रेरित कर रहे थे।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जे. पी. सिंह, सचिव, महानगर विस्तार जनकल्याण समिति एवं अध्यक्ष संस्कृत भारती न्यास अवध प्रान्त द्वारा कालेज की प्राचार्या डा. माला मेहरा को राष्ट्रीय ध्वज प्रदान कर व रैली की यात्रा का उद्घाटन कर पद संचालन प्रारम्भ किया।

हार्नर कालेज के शिक्षकों व छात्रों द्वारा बड़ी संख्या में राष्ट्रीय ध्वज का वितरण, महानगर विस्तार, चांदगंज, छप्परतला आदि क्षेत्रों में किया। इसके अलावा आम-जनमानस को आगामी 13 अगस्त से 15 अगस्त तक अपने घरों में राष्ट्र ध्वज फहराकर राष्ट्र प्रेम की गंगा को अविरल बहाने के लिए प्रोत्साहित भी किया। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि जे. पी.सिंह ने कालेज की आधारशिला रखने वाले गौरवशाली संस्थापकों को नमन करते हुए विनम्र श्रद्धासुमन अर्पित किए।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *