वाचस्पति त्रिपाठी / डी डी इंडिया न्यूज
मऊ । कोपागंज पुलिस द्वारा दिनांक 31.01.2022 को देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर हिकमा तिराहे के पास से मु0अ0सं0 31/22 धारा 379 भादवि में प्रकाश में आये वांछित अभियुक्त प्रेवश त्रिपाठी पुत्र सुरेन्द्र व अरुण त्रिपाठी पुत्र रामअशीष निवासीगण हिकमा थाना कोपागंज मऊ के कब्जे से उक्त अभियोग से सम्बन्धित चोरी का जनरेटर बरामद कर गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में उक्त अभियोग में धारा 411 भादवि की बढोत्तरी कर चालान न्यायालय किया गया।