दैनिक इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली: दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में 8 से 11 सितंबर तक आयोजित 14वीं राष्ट्रीय वोवीनाम मार्शल आर्ट प्रतियोगिता में असम की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल चैंपियन का खिताब अपने नाम किया। असम के खिलाड़ियों ने कुल 29 स्वर्ण (गोल्ड), 11 रजत (सिल्वर) और 20 कांस्य (ब्रॉन्ज़) पदक जीतकर ट्रॉफी पर कब्ज़ा किया।
यह चार दिवसीय प्रतियोगिता देश के 27 राज्यों से आए लगभग 700 खिलाड़ियों के जोश और कौशल का गवाह बनी। इन खिलाड़ियों ने किड्स, सब-जूनियर, जूनियर और सीनियर वर्गों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। 6 साल से 35 साल तक के आयु वर्ग के खिलाड़ियों ने 56 भार वर्गों में फाइट मुकाबलों के साथ-साथ प्रदर्शनकारी विधाओं में भी अपनी कला का प्रदर्शन किया।
पदक तालिका में शीर्ष टीमें:
प्रथम स्थान (ओवरऑल चैंपियन): असम – 29 गोल्ड, 11 सिल्वर, 20 ब्रॉन्ज़
द्वितीय स्थान: महाराष्ट्र – 24 गोल्ड, 16 सिल्वर, 18 ब्रॉन्ज़
तृतीय स्थान: उत्तराखंड – 15 गोल्ड, 7 सिल्वर, 5 ब्रॉन्ज़
मेज़बान राज्य उत्तर प्रदेश ने भी सराहनीय प्रदर्शन करते हुए 8 स्वर्ण, 14 रजत और 10 कांस्य पदक के साथ चौथा स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिता के समापन समारोह में विजेताओं को एशियन वोवीनाम फेडरेशन के महासचिव और राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण गर्ग, फाउंडर चेयरमैन विष्णु सहाय, महासचिव शंकर महाबले और पप्पू खान ने मेडल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
इस प्रतियोगिता की एक और खास बात यह रही कि सीनियर वर्ग में विजेता खिलाड़ी 1 से 8 नवंबर तक बाली, इंडोनेशिया में आयोजित होने वाली आठवीं वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।
