22 मई 2023 से 4 जुलाई 2023 तक विकासखंड फतेहपुर मंडाव के समस्त ग्राम पंचायतों का होगा सोशल ऑडिट

वाचस्पति त्रिपाठी / दैनिक इण्डिया न्यूज

मऊ । मऊ जनपद के मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर ने बताया कि निदेशक सोशल ऑडिट ग्राम्य विकास उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देशानुसार विकासखंड फतेहपुर मंडाव में वर्ष 2022-23 में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं मनरेगा योजना अंतर्गत कराए गए कार्यों की सोशल ऑडिट की जाएगी। जिसमें ग्राम पंचायत आलापुर, अहिरुपुर, अलीपुर, अम्माभेलउर, बहादुरपुर, बनपोखरा, बस्तीवसिनिधियाव में दिनांक 22 मई को, बाउड़ीह, बेलागदायन पट्टी, बेलौली, भटौली, भरथियां, भवरापुर, भेड़कुलसुल्तानपुर में 25 मई को, भेडवरामल, भेलउरलठिया, चक्कीमूसाडोही, दरौधामाधोपुर, ढढवलपटराव, धरमपुर बिशनपुर, ढलईफिरोजपुर में 29 मई को, दुबारी, डुमरी, फतेहपुर मंडाव, फूलपुर, गजियापुर, गंगउपुर, गुरुमहा मैं 2 जून को, हरियाव, हसनपुर, ह्रदयपट्टी, जवाहिरपुर, कमल सागर, कंधरापुर, कटघरा शंकर में 6 जून को, काटतराव, केशवपुर सुलतानीपुर, खैरानासिर, कुंडाशरीफपुर, कुतुबपुरधनेवा, कुंवरपुरवा लघुवाई में 9 जून को, लाखनपुर, लालनपुर, लुउवासाथ, लोकया, मोहम्मदपुरचंदापार, महमूदसराय, महुई में 13 जून को, मालकौली, मारूफपुर, मर्यादपुर, मीरपुर दरियाबाद, मोहिउद्दीनपुर, मोलनापुर, मूडाडामनियर में 16 जून को, नंदौर, नसीरपुरकुसहा, नवादागोपालपुर, नेमडाड, पदारथपुर, पहाड़ीपुर, परासी नरहरपुर में 20 जून को, परदहां, परसियाजयराम गिरी, परसुपुर, रमउपुर, रसूलपुर आदमपुर, रुकुनपुरा, सरायमेवा गिरी में 23 जून को, सौदी, सिद्धाअहिलास, सिंहासन, सूरजपुर, सुबाह, तिघरा, तिनहरी में 30 जून को, उतराई में दिनांक 4 जुलाई को सोशल ऑडिट किया जाएगा।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *