विजेताओं को मिलेगा संसद भवन में भ्रमण का अवसर
दैनिक इंडिया न्यूज लखनऊ: पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय गोमती नगर लखनऊ द्वारा आयोजित भारतेंदु नाट्य अकादमी में चल रही दो दिवसीय 34 वीं केंद्रीय विद्यालय संगठन आंचलिक स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता का आज समापन हो गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि श्री हरीनारायण राजभर पूर्वसांसद, विशिष्ट अतिथि श्री शरद द्विवेदी अवर सचिव (संसदीय कार्य मंत्रालय), श्री बी.के. बेहरा, उपायुक्त (शैक्षिक) के.वि.सं. (मुख्यालय), श्री विजय कुमार सहायक आयुक्त केन्द्रीय विद्यालय संगठन लखनऊ संभाग उपस्थित रहे |
विशिष्ट अतिथि शरद द्विवेदी ने विजेताओं के नाम घोषित किये
जिसमे प्रथम स्थान केंद्रीय विद्यालय भोपाल संभाग, द्वितीय स्थान केंद्रीय विद्यालय वाराणसी संभाग और तृतीय पुरस्कार केंद्रीय विद्यालय रायपुर संभाग ने प्राप्त किया। प्रत्येक संभाग से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 8-8 छात्र-छात्राओं चयन किया गया, इन समस्त प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इन विजयी प्रतिभागियों को संसद भवन का शैक्षिक भ्रमण करने एवं संसदीय कार्यमंत्री से सम्मानित होने का सुअवसर प्राप्त होगा| विशिष्ट अतिथि शरद द्विवेदी ने अपने संबोधन में समस्त रूप से प्रतिभागियों को उनके अथक प्रयास करने को बधाई दी एवं संसदीय कार्यप्रणाली के सूक्ष्मगत क्रियान्वयन और उसके प्रयोग के बारे में विस्तृत जानकारी साझा की| बी के बेहरा उपायुक्त द्वारा अपने संबोधन में छात्रों को एक अच्छे नेता या अधिकारी बनने से पहले उनको एक अच्छा नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया|
स्थल प्राचार्य संजीव कुमार अग्रवाल ने सभी विजेताओं को बधाई दी एवं उनको प्रोत्साहित किया| कार्यक्रम का समापन विजय कुमार सहायक आयुक्त द्वारा धन्यवाद ज्ञापित करके किया गया| कार्यक्रम का संचालन मीनाक्षी सिंह और रजनी श्रीवास्तव द्वारा किया गया।
इस अवसर पर उप प्राचार्या संगीता सक्सेना एवं कार्यक्रम प्रभारी डॉ राजकुमार गुप्ता, उपप्राचार्य मंजुला दीक्षित, मुख्याध्यापक अरुणेश वैश्य, शैलेश कुमार राय, दिव्या अग्रवाल, रचना दुबे ,राजू दीक्षित एवं अन्य शिक्षक और अनुरक्षक उपस्थित रहे।