45 यूनानी फार्मासिस्टों ने अनिश्चितकाल तक किया भूख हड़ताल

अनीस अंसारी/डीडी इंडिया न्यूज

दिनांक 29 एक 2022 से अनिश्चितकाल तक कोविड प्रोटोकोल तथा चुनाव आचार संहिता के नियमों का पालन करते हुए कुल 45 यूनानी फार्मासिस्ट पीड़ित अभ्यर्थी अपने अपने निवास स्थान से अखंड आमरण अनशन /भूख हड़ताल पर बैठे है जिसमें मुख्य रुप से अभ्यर्थी राहुल कुमार गौतम पुत्र श्री आर. पी. गौतम, अनिल कुमार गौतम पुत्र श्री फूलचंद प्रसाद, बृजेश कुमार पुत्र श्री मंगरु राम निवास स्थान विक्रम नगर मानक नगर लखनऊ उत्तर प्रदेश से आमरण अनशन की अगुवाई करते हुए संचालन करेंगे।
अनशन की मुख्य वजह वर्ष 2014 से बेरोजगार प्रशिक्षित काउंसलर यूनानी फार्मासिस्टों को शासन प्रशासन द्वारा आरक्षित सीटों पर भर्ती नहीं करना है तथा भ्रष्टाचारवश संपूर्ण आरक्षित सीटों को अन्य समुदाय से भर देना है उसके पश्चात उच्च न्यायालय खंडपीठ लखनऊ द्वारा विगत 8 वर्षों से अथक प्रयास व मजबूत पैरवी करने के उपरांत भी मामले को लंबित एवं न्याय से वंचित रखना है।
इस आमरण अनशन भूख हड़ताल के दौरान यदि किसी व्यक्ति के जीवन पर कोई संकट या मृत्यु होती है तो उसके पूर्ण रूप से जिम्मेदारी व जवाबदेही उत्तर प्रदेश सरकार /उत्तर प्रदेश शासन या प्रशासन एवं हाई कोर्ट उत्तर प्रदेश की होगी।

Share it via Social Media

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.