60 नामांकन पत्रों में 15 नामांकन पत्र पाए गए अवैध

 डीडी इंडिया न्यूज़ संवाददाता-धनञ्जय पाण्डेय

मऊ। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत  शुक्रवार को जनपद मऊ में विधानसभा वार नामांकन पत्रों के जाचं का कार्य संपन्न किया गया। वैध एवं अवैध नामांकन फार्माे का विवरण विधानसभा वार निम्नवत है-विधानसभा 353 मधुबन में 15 मे 03 लोगो का नामांकन फार्म निरस्त किया गया, जिसमें सुधाकर सिंह का पार्टी द्वारा प्रत्याशी बदले जाने के कारण, राजीव कुमार परिवर्तन समाज पार्टी, मनोज कुमार यादव भारतीय लोकमत राष्ट्रवादी पार्टी का फार्म निरस्त हुआ। विधानसभा 354 घोसी में 17 मे 06 का लोगो नामांकन फार्म निरस्त किया गया। जिसमें हरिशंकर यादव निर्दल, शरद चंद बहुजन मुक्ति पार्टी, बदरुनिशा निर्दल, रविंद्र लोग पार्टी, अरविंद जनता क्रांति पार्टी राष्ट्रवादी, ओम प्रकाश यादव आजाद समाज पार्टी कांशीराम, विधानसभा 355 मोहम्मदाबाद गोहना (अनुसूचित जाति) में 11 मे 03 का लोगो का नामांकन फार्म निरस्त हुआ। जिसमें रामधारी बहुजन मुक्ति पार्टी, प्रेम प्रकाश आंबेडकराइट पार्टी, सुमंत आजाद समाज पार्टी एवं विधानसभा 356 मऊ में 17 मे 03 लोगो का नामांकन फार्म निरस्त किया गया। जिसमें रमाकांत बहुजन मुक्ति पार्टी, सुरेंद्रनाथ चौहान निर्दल, नरेंद्र भारत स्वाभिमान पार्टी का नामांकन निरस्त हुआ। निरस्त हुए नामांकन फर्मो में अधिकतर प्रत्याशियों द्वारा शपथ पत्र अपूर्ण भरने एवं जमानत राशि जमा न करना प्रमुख कारण रहा। इस प्रकार सभी विधानसभाओं को मिलाकर कुल 60 नामांकन दाखिल किए गए थे जिसमें 15 फॉर्म जांच के दौरान अपूर्ण होने के कारण निरस्त किए गए एवं 45 प्रत्याशियों के नामांकन फॉर्म जांच के दौरान सही पाए गए।
Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *