Up Nikay Chunav 2023 : चुनाव तैयारियों पर जेपी सिंह के आवास पर बीजेपी की बड़ी बैठक

जेपी सिंह ने भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए निकाय चुनाव में भाजपा को मजबूत करने की अपील की”

दैनिक इंडिया न्यूज लखनऊ।महानगर विस्तार जनकल्याण समिति लखनऊ ने स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर प्रबुद्धजन गौष्ठी आयोजित की।जेपी सिंह ने गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं में हुंकार भरी । इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में ही सर्व समाज के हितों की रक्षा संभव है । माफिया अतीत बनते जा रहे है । उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य है जो दंगा मुक्त एवं कर्फ्यू मुक्त है । जनता अमन की सांस ले रही है । आगें उन्होंने भय मुक्त समाज कायम करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों को मजबूत करने के लिए निकाय चुनाव भारी मतदान करना होगा। गौष्ठी मे बड़ी संख्या मे वरिष्ठ चिकित्सक, अधिवक्ता,व्यापारी शिक्षाविद एवं सेवानिवृत्त अधिकारी – कर्मचारीगण उपस्थित रहे। गौष्ठी मे भाजपा की श्रीमती सुषमा खर्कवाल महापौर प्रत्यशी,श्रीमती नूपुर शंखधर पार्षद प्रत्याशी विवेकानंदपुरी वार्ड ने सहभागिता कर अपने विचारों से विकास के मानचित्र को सबके समक्ष प्रस्तुत किया। गौष्ठी मे श्रीमती नम्रता पाठक वरिष्ट समाजसेवी,श्री आशुतोष टण्डन गोपाल जी,पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, श्री पवन सिंह चौहान सदस्य विधान परिषद, श्री जे पी सिंह सचिव महानगर विस्तार जनकल्याण समिति,श्री सुधीर हलवासिया वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारी सहित डा बी पी सिंह अध्यक्ष मिडलैंड हॉस्पिटल व सूर्या फाउण्डेशन, डा पुनीत महरोत्रा वरिष्ठ गैस्ट्रोलाजिस्ट, डा अभिषेक शुक्ल अध्यक्ष आस्था हास्पिटल एण्ड वरिष्ठ जन सेवा केंद्र, श्री गिरजा शंकर अग्रवाल अध्यक्ष बंसल इंस्टीट्यूट आफ टेक्नॉलजी, श्रीमती निर्मला सिंह वाइस चैयरमैन एस आर विश्वविद्यालय, श्री वाई के खन्ना निदेशक रिटज स्वीटस एण्ड बेकरी,श्री विनय शुक्ल अध्यक्ष गोलमार्केट व्यापार मंडल, श्री गुलाब सिंह चैयरमैन वारियर्स डिफेंस एकेडमी, महानगर रामलीला समिति,पुन्हुन कश्मीर संगठन सहित गणमान्य नागरिकों ने सहभागिता कर सर्वसम्मत से महापौर व समस्त पार्षदों को विजयी बना कर त्रिस्तरीय सरकार के गठन का निर्णय किया। आदरणीय श्री आशुतोष टण्डन जी ने अधिकतम मतदान की अपील करते हुए सभी अतिथियों को धन्यावाद ज्ञापित कर आमंत्रण के लिए श्री जे पी सिंह का आभार व्यक्त किआ।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *