महिला जन सुनवाई कार्यक्रम एवं जागरूकता शिविर का आयोजन 21/10/2021 को

वाचस्पति त्रिपाठी / डी डी इन्डिया


मऊ । राज्य महिला आयोग द्वारा मिशन-शक्ति फेज-3 के अन्तर्गत महिलाओं से सम्बन्घित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ दिलाये जाने तथा महिला उत्पीड़न की रोकथाम व महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाने जाने के उद्देश्य से तथा आवेदक/आवेदिकाओं की सुगमता की दृष्टि से प्रदेश के विभिन्न जनपद के राजकीय गेस्ट हाउसों में माह अक्टूबर दिनांक 21.10.2021 को पूर्वान्ह् 11ः00 बजे जागरूकता शिविर का आयोजन एंव महिला जनसुनवाई का कार्यक्रम सम्बन्धित जनपद के जिलाधिकारी की ओर से नामित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अथवा उनकी ओर से नामित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, महिला थानाध्यक्ष एवं सम्बन्धित थाने के क्षेत्राधिकारी की उपस्थिति में कराये जाने का निर्णय लिया गया है। उक्त क्रम में माह अक्टूबर दिनांक 21.10.2021 को पुर्वान्ह् 11ः00 बजे महिला जागरूकता शिविर/जनसुनवाई/समीक्षा बैठक की जानी है।
उक्त के संबंध में अवगत कराना है कि जनपद मऊ में जनसुनवाई/समीक्षा बैठक हेतु श्रीमती अर्चना, मा0 सदस्य, राज्य महिला आयोग, नामित है। श्रीमती अर्चना, मा0 सदस्य, राज्य महिला आयोग द्वारा माह अक्टूबर दिनांक 21.10.2021 को पुर्वान्ह् 11ः00 बजे निरीक्षण भवन/गेस्ट हाऊस, प्रान्तीय खण्ड, लोक निर्माण विभाग, जनपद मऊ में जनसुनवाई/समीक्षा बैठक आयोजित की जायेगी।

Share it via Social Media