गांव के लोगों का सरकार से दो टूक, अगर कूड़ा घर नहीं हटा तो करेंगे रोड जाम

दैनिक इंडिया न्यूज़ लखनऊ लखनऊ। जनपद लखनऊ के तिवारीपुर गांव जिसे आजकल जानकीपुरम विस्तार के नाम से जाना जाता है वहां के लोगों का कहना है कि नगर निगम के कुछ कर्मचारियों ने गांव के लोगों से बताया अटल उद्यान बनाने जा रहा हैं नगर निगम जिससे गांव में पर्यावरण प्रदूषण कम हो जाएगा। लेकिन अटल उद्यान ना बनाकर नगर निगम ने कूड़ा घर बना दिया। गांव के लोगों ने उनको रोकने के लिए कहा कि कूड़ा घर बनाना उचित नहीं है तो नगर निगम के कर्मचारियों ने गांव वालों को धमकाते हुए बोला कि सब लोगों को फर्जी मुकदमे में फंसा कर जेल भिजवा दिया जाएगा। इसी दौरान कुछ किसान यूनियन के नेता भी आ गए, जब हंगामा ज्यादा बढ़ गया,तभी लखनऊ पुलिस के संज्ञान लेते हुए जानकीपुरम थाना से इंस्पेक्टर सहित कुछ पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचकर नगर निगम व गांव के लोगों समझया बुझाया।जानकी पुरम पुलिस ने गांव के लोगों को दिलासा दिलाया की बिना आर्डर के यहां पर कूड़ा घर नहीं बनने दिया जाएगा। इसके बावजूद भी नगर निगम के कर्मचारियों ने करीब-करीब सो ट्रक कूड़ा डाल दिया।

आप को बता दें नगर निगम के इस बर्ताव से गांव के लोग बहुत दुखी हुए। और 10 अप्रैल 2023 को नगर विकास मंत्री एके शर्मा को ज्ञापन सौंपा, मंत्री के तरफ से भी आश्वासन दिया गया कूड़ा हट जाएगा। लेकिन अभी तक जमीन पर कोई कार्यवाही होते हुए नहीं दिखी। गांव के लोगों का कहना है प्राथमिक विद्यालय से महज 10 मीटर की दूरी पर कूड़ा घर बना है और सीडीआरआई से मात्र 300 मीटर की दूरी पर है जो भारत सरकार का रिसचर्स सेंटर है केंद्रीय सेल्फ डिफेंस का ट्रेनिंग सेंटर की दूरी 10 से 15 मीटर पर है, और आवासीय कालोनियों की दूरी महज 50 से 60 मीटर पर है गांव के लोगों का कहना है कि एक तरफ पीएम मोदी# स्वच्छ भारत अभियान चला रहे हैं वहीं पर दूसरी तरफ लखनऊ नगर निगम कालोनियों में कूड़े का ढेर इकट्ठा कर रहा है गांव के लोगों का कहना है कि अगर कूड़ा घर नहीं हटे गा वह लोग सड़क जाम करेंगे।
सूत्रों से पता चला है कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को व केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर को ज्ञापन सौंपा जाएगा।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *