डीएम ने तहसील घोसी औऱ मधुबन के अंतर्गत आने वाली नगर पंचायतों के चुनाव हेतु निर्धारित स्थलों का किया निरीक्षण

चुनाव को सकुशल संपन्न कराने हेतु संपूर्ण तैयारियां समय से पूर्ण करने के दिए निर्देश

ब्यूरो दैनिक इंडिया न्यूज़ मऊ। जनपद मऊ के डीएम अरुण कुमार ने तहसील घोसी एवं मधुबन के अंतर्गत आने वाली नगर पंचायतों के चुनाव हेतु निर्धारित नामांकन कक्षों तथा मतगणना एवं पार्टी रवानगी स्थलों का निरीक्षण किया।
आप कों बता दें तहसील घोसी के अंतर्गत दोहरीघाट, घोसी एवं अमिला नगर पंचायते शामिल हैं,जहां पर संबंधित नगर पंचायतों के अध्यक्ष पद के अलावा कुल 44 वार्ड हेतु चुनाव कराए जाने हैं। 44 वार्डों में चुनाव हेतु कुल 61982 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। इन सभी नगर पंचायतों के चुनाव हेतु पार्टी रवानगी एवं मतगणना स्थल के रूप में सर्वोदय इंटर कॉलेज घोसी निर्धारित है। मतगणना हेतु निर्धारित कक्षों के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कमरों के खुली खिड़कियों को बंद करने एवं पर्याप्त मात्रा में प्रकाश की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने अलग-अलग नगर पंचायतों हेतु निर्धारित कमरों से सटे कमरों को ही स्ट्रांग रूम के रूप में चयन करने को भी कहा। इसके अलावा सर्वोदय इंटर कॉलेज के परिसर की साफ-सफाई एवं पार्किंग हेतु अन्य उचित स्थल का चयन करने के भी निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने नामांकन हेतु निर्धारित तहसील मुख्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने अलग-अलग नगर पंचायतों के नामांकन कक्षों तक पहुंच आसान बनाने हेतु बैरिकेटिंग की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए जिससे प्रत्याशियों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
तहसील मधुबन के अंतर्गत मात्र एक नगर पंचायत मधुबन है, जहां पर अध्यक्ष पद के अलावा कुल 15 वार्डो में चुनाव कराए जाने हैं। इसके लिए कुल 12 मतदान केंद्रों के 22 बूथों पर 20137 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। तहसील परिसर से ही पार्टी रवानगी भी होगी।
तहसील मधुबन में निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पार्किंग की उचित व्यवस्था के साथ ही नामांकन के दौरान भीड़ को देखते हुए वार्ड सदस्य के नामांकन हेतु अतिरिक्त कक्षों की भी व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने घोसी एवं मधुबन के उप जिलाधिकारियों को नामांकन के दौरान नामांकन कक्षों में उचित दूरी पर बैरिकेटिंग, प्रवेश एवं निकास की उचित व्यवस्था तथा पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी घोसी सुरेश कुमार, उपजिलाधिकारी मधुबन मनोज कुमार तिवारी, तहसीलदार घोसी एवं मधुबन संजीव कुमार यादव, संबंधित तहसीलों के नायब तहसीलदार सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *