तिवारीपुर गांव : नगर निगम द्वारा 100 एकड़ की जमीन पर अटल उद्यान” बनाने के नाम पर 100 ट्रक कूड़ा डंप करवाया

गांव वासियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चला दैनिक इंडिया न्यूज़ की खबर का हुआ असर

दैनिक इंडिया न्यूज के माध्यम से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने घटना का लिया संज्ञान, हुई त्वरित करवाई,

https://youtu.be/9K687-dfwAk

https://youtu.be/9K687-dfwAk

दैनिक इंडिया न्यूज लखनऊ। राजधानी के जानकीपुरम ‘तृतीय’ वार्ड नंबर 22 तिवारीपुर गांव में अभी कुछ दिनों पहले ही नगर निगम द्वारा गांव वासियों को क्षेत्र के विकास हेतु “अटल उद्यान” के निर्माण कराने का वादा किया। जिसके बाद गांव के लोगों का खुशी का ठिकाना न था। लेकिन गांव वासियों की यह खुशी पल भर की मोहताज थी क्योंकि नगर निगम का असली खेल “अटल उद्यान” बनाने की आड़ में कुछ और ही निकला। जहां रातों-रात कूड़ा डंप करने वाले १०० ट्रकों द्वारा लगभग १०० एकड़ की जमीन पर टनो-टन कूड़ा उड़ेल दिया गया।

जिसके दूसरे दिन बाद ही नगर निगम द्वारा गांव के लोगों को यह बताया गया कि यहां कूड़ा डंपिंग यार्ड बनेगा। जिसका गांव के लोगों ने पूर्ण रूप से विरोध प्रकट करते हुए नगर निगम को रोकने हेतु जब घेराव शुरू किया तो नगर निगम के कुछ तथाकथित अधिकारियों ने गांव वालों को यह धमकी दिया कि “अगर आपका विरोध इसी प्रकार जारी रहा तो सभी लोगों को फर्जी केस में फंसा दिया जाएगा”।

घटना की जानकारी प्राप्त होते ही किसान यूनियन के कुछ नेताओं ने भी वहां धरना प्रदर्शन किया और सरकार से मांग की, कि बिना अप्रूवल यहां बन रहे डंपिंग यार्ड को नगर निगम जल्द से जल्द हटाए पर निगम के लोगों के ऊपर किसी भी प्रकार का कोई भी असर नहीं हुआ।

सूचना प्राप्त होते ही दैनिक इंडिया न्यूज़ टीम द्वारा तिवारीपुर के लोगों से वार्ता हुई। इस मामले में गांव वासियों का कहना था गांव के समीप ही राज्य व केंद्र सरकार की सरकारी/गैर सरकारी प्रतिष्ठान भी मौजूद है। अगर गांव की जमीन पर डंपिंग यार्ड हटाया नहीं जाएगा तो हम समस्त गांव वासी इस बार के निकाय चुनाव में वोट बहिष्कार और चक्का जाम भी करेंगे।

विदित हो कि तिवारीपुर गांव वासियों ने इसके विरोध में चक्काजाम/धरना प्रदर्शन के लिए तैयारी की थी पर “दैनिक इंडिया न्यूज़ टीम” द्वारा गांव वासियों को यह विश्वास दिलाया कि बिना चक्का जाम, बिना किसी का घेराव किए ही “दैनिक इंडिया न्यूज़” आपकी बात नगर विकास मंत्री से लेकर सेंट्रल मिनिस्ट्री तक पहुंचाएगा।

घटना के अगले ही दिन दैनिक इंडिया न्यूज़ टीम द्वारा खबर “Nagar Nigam employees dump garbage in residential village, residents demand immediate action”. नाम से खबर प्रकाशित की थी। जिसकी जानकारी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को पता चली। इसके साथ ही तिवारीपुर गांव के लोगों का समर्पण आज नगर निगम को इतना मजबूर कर दिया कि नगर निगम ने अपनी गाड़ियों को भेजकर वहां से कूड़ा हटवाया और लगभग १०० एकड़ की जमीन को प्रदूषित करने से बचाया।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *