दैनिक इंडिया न्यूज़ हरदोई:जनपद हरदोई।आगामी 26 जून को मुंबई से शिक्षा दान अभियान फेडरेशन भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बाल ठाकरे यूथ ब्रिगेड हिंदुस्थान के राष्ट्रीय प्रवक्ता/प्रबंध निदेशक डॉक्टर राजेश श्रीवास्तव जी का प्रातः 05 बजे न्यू देहली से लखनऊ मेल से हरदोई आगमन होगा।जहां पर फेडरेशन व ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं और जवानों द्वारा रेलवे स्टेशन पर भव्य स्वागत किया जाएगा। तत्पश्चात 10 बजे लखनऊ को प्रस्थान कर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित सुच्छम,लघु एवं मध्यम उद्योगों के सफल संचालन हेतु विचारविमर्श व सुझाव हेतु दो दिवसीय
सम्मेलन में शामिल होंगे।
इसके उपरांत 28 जून को शहीद उद्यान हरदोई में समय 10 बजे सुबह से 12 बजे तक शिक्षादान अभियान फेडरेशन भारत की बैठक होगी।
इसके बाद ओ 01 बजे दोपहर से 03 बजे तक
बाल ठाकरे यूथ ब्रिगेड हिंदुस्थान की बैठक होगी।
इसी दिवस शिक्षा श्री सम्मान के लिए आमंत्रित मीनू तिवारी(वरिष्ठनिरीक्षक) जिला बांट& माप विभाग हरदोई एवं
पंकज सिंह ( वरिष्ठ महाप्रबंधक) डी०एस० सी०एल०शुगर मिल &डिस्टलरी अजवापुर खीरी को सम्मानित करेंगे।
29 जून को शाहजहांपुर के सर्किट हाउस में पत्रकारों को संबोधित करेंगे।
30 जून को हरदोई में पत्रकारों को संबोधित करेंगे।01 जुलाई को सीतापुर के नैमिशारण्य में शिक्षादान अभियान व बी टी वाई बी की बैठकें होंगी।
02 जुलाई को समय 11 बजे से नानकशाही मठ लखनऊ में पत्रकारों को संबोधित कर सांय को फ्लाइट से मुंबई वापसी करेंगे।
2023-06-23