दैनिक इंडिया न्यूज लखनऊ:सोनिया नित्यानंद ने किंग्स जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के कुलपति का पदभार ले जनरल बिपिन पुरी से समस्त संकाय अध्यक्षों व जे पी सिंह संयुक्त सचिव, भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेई मेमोरियल फाउण्डेशन की गरिमामय उपस्थित मे ग्रहण करते हुए सबका साथ सबका विश्वास व संस्थान के समग्र विकास के साथ-साथ रोगियों के प्रति समर्पण, सेवा तथा त्वरित उपचार के लिए प्रतिबद्धता हेतू संकल्पित किया। उनका संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान तथा राम मनोहर लोहिया चिकित्सा संस्थान का चिकित्सीय तथा प्रशासनिक प्रबंधन निश्चित रूप से किंग्स जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय को नवाचार से उत्कर्ष के शिखर पर स्थापित करने मे सहायक होगा। जे पी सिंह संयुक्त सचिव ने नवनियुक्त सोनिया नित्यानंद कुलपति को अंतर्मन पटल से अशेष शुभकामनाए प्रेषित करते हुए निवर्तमान ले जनरल बिपिन पुरी को भी उनकी सेवाएं व स्नेह के लिए कोटि कोटि अभिनन्दन सहित आभार व्यक्त किआ।
2023-08-09