रिश्वत लेते हुए पुलिसकर्मी हुए गिरफ्तार,

बिना वर्दी के SP को ही नही पहचान पाए आरोपी पुलिसकर्मी

दैनिक इंडिया न्यूज हापुड़ – जनपद पिलखुवा में सड़क हादसे में हादसे का शिकार हुए ट्रक से कच्चे नारियल को एक ट्रक से दूसरे ट्रक में पलटवाने के एवज में मारवाड़ पुलिस चौकी पर तैनात दो पुलिसकर्मियों ने ट्रक मालिक से एक लाख रुपये की रिश्वत मांगी। ट्रक मालिक की शिकायत पर एसपी अभिषेक वर्मा सिविल ड्रेस में चौकी पहुंच गए। पुलिसकर्मियों ने एसपी के सामने ही रिश्वत के नौ हजार रुपये भी ले लिए। जिसके बाद एसपी ने पिलखुवा कोतवाल को मौके पर बुलाकर दोनों को गिरफ्तार कर मुकदमा भी दर्ज करवाने का आदेश दिया। ज्ञात हो कि हरियाणा के दुवलधन थाना बेरी निवासी मनींदर ने बताया कि उसके पिता कप्तान सिंह का ट्रांसपोर्ट का बड़ा कारोबार है। बुधवार को उनके एक ट्रक का चालक सन्नू खान निवासी जाहर खेडा जिला अलवर राजस्थान, मददुर कर्नाटक के साथ कच्चा नारियल भरकर मुरादाबाद ले जा रहे थे। रास्ते में पिलखुवा फ्लाईओवर के ऊपर ट्रक का टायर पंचर हो गया। जिसके बाद पीछे से आई एक रोडवेज बस की ट्रक से टक्कर हो गई। पिलखुवा की मारवाड़ चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने ट्रक को चौकी पर लाकर खड़ा कर लिया।
आरोप है कि मारवाड़ चौकी पर तैनात सिपाही गौरव और यशवीर ने क्षतिग्रस्त ट्रक से नारियल दूसरे ट्रक में पलटी कराने के नाम पर एक लाख रुपये की मांग की। ट्रक मालिक ने बताया कि ट्रक में लाखों रुपये का माल था, जो चार-पांच दिन देर होने पर खराब हो जाता। इसी का हवाला देेते हुए पुलिसकर्मियों ने उससे रिश्वत मांगनी शुरू कर दी। बाद में 25 हजार रुपये देने तय हुए।

ट्रक मालिक के पुत्र ने एसपी से की शिकायत

पुलिसकर्मियों के रिश्वत मांंगने पर ट्रक मालिक के पुत्र मनींदर ने पुलिसकर्मियों से फोन पर बात की। उसके बाद मामला 25000 में तय हुआ। मनींदर ने बुधवार रात करीब 10.30 बजे एसपी अभिषेक वर्मा को फोन कर पूरे मामले की जानकारी दी। जिसके बाद एसपी ने पुलिसकर्मियों को रंगे हाथों दबोचने की योजना बनाई। एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि करीब 12.30 बजे

वह सादे कपड़ों में निजी कार से मारवाड़ पुलिस चौकी पहुंचे। यहां चौकी से कुछ दूर उन्होंने पहले ही मनींदर व उसके साथ मौजूद लोगों को चौकी पहुंचकर रुपये देने के लिए कहा। इन लोगों के साथ एसपी भी चौकी पहुंच गए। जहां दोनों पुलिसकर्मी मौजूद थे। दोनों ने 25 हजार रुपये की रिश्वत मांगी। जिसके बाद उन्हें नौ हजार रुपये दे दिए गए बाकी कुछ देर बाद देने की बात हुई। बड़ी बात यह रही कि एसपी को पुलिसकर्मी पहचान ही नहीं पाए और उनके सामने ही रिश्वत की डील हुई। उनके सामने ही दोनों पुलिसकर्मियों ने नौ हजार रुपये भी थाम लिए। घटना से गुस्साए एसपी ने तुरंत पिलखुवा कोतवाल नीरज कुमार को मौके पर बुलाया और दोनों पुलिसकर्मियों को हिरासत में ले लिया गया। इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सुबह जेल भेज दिया गया।।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *