“किंग्स जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में शुरू होने वाली ‘संस्कृत वीथिका’ कार्यक्रम से संबंधित अहम निर्णयों की हुई चर्चा”
दैनिक इंडिया न्यूज़ लखनऊ । किंग्स जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय लखनऊ मे छात्र छात्राओं को संस्कृत व प्राचीन चिकित्सीय अनुसंधान ग्रंथों से से परिचित कराने हेतू विगत दिवस सोनिया नित्यानंद कुलपति किंग्स जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय व जे पी सिंह अध्यक्ष संस्कृतभारतीन्यास अवधप्रान्त के मध्य डा विनीत वर्मा,आर के तिवारी सचिव उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद की उपस्थिति मे विस्तृत विचार-विमर्श हुआ। कलाम सेंटर मे वीथिका स्थापनार्थ डा जगदीश नारायण जी को संस्कृत भारतीन्यास द्वारा विषयगत विवरण उपलब्ध कराए जाने का निर्णय हुआ। कुलपति महोदया प्रदत्त विषय को अध्ययन उपरांत अनुमोदित करेंगी।इस सम्बन्ध मे जे पी सिंह द्वारा शीघ्र सुश्रुत संहिता ,पतंजलि योगसूत्र,चरक संहिता आदि प्राचीन चिकित्सीय सूत्रों को संकलित कर वेद,उपनिषद आदि चिकित्सीय विषयों को नवीथिका हेतू प्रेषित करेंगे। संस्कृत साहित्य व चिकित्सीय अनुसंधान मे छात्र छात्राओं की रूचि व ज्ञान को परिमार्जित करने मे यह संस्कृत वीथिका पथप्रदर्शक की भूमिका मे होगी। जे पी सिंह ने मूल रूप मे वीथिका विषय मे सहमति प्रदान किए जाने के लिए कुलपति सहित समस्त सहभागियों का आभार व्यक्त करते हुए साधुवाद ज्ञापित किया।