सेवानिवृत्ति के अवसर पर अपर जिलाधिकारी ने अधिकारियों से निष्ठा पूर्वक एवं सेवा भाव से कार्य करने की अपील की
वाचस्पति त्रिपाठी / दैनिक इन्डिया न्यूज,मऊ । अपर जिलाधिकारी भानु प्रताप सिंह के सेवानिवृत्ति के अवसर पर विदाई समारोह का आयोजन मुख्य विकास अधिकारी के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। विदाई के दौरान कलेक्ट्रेट एवं राजस्व सहित अन्य विभागों के आधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे । मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि सर्विस में आना और सेवानिवृत्ति होना एक सर्किल की तरह है यह सर्किल हर सरकारी अधिकारी/कर्मचारी के साथ चलता रहेगा। उन्होंने कहा कि अपने एक साल के कार्यकाल में देखा कि शासकीय कार्यों के अलावा जनपद में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों आदि की रूपरेखा सावधानी पूर्वक तैयार किया जाना तथा जो भी कार्य मिलता, उसे ईमानदारी एवं निष्ठा पूर्वक करने की लगन रही। उन्होंने उनके सेवानिवृत्ति होने के बाद का जो समय है वह अपने परिवार, समाज एवं लोगों से मिलजुल कर बिताने को कहा।
डी.एफ.ओ. ने अपने संबोधन में कहा कि अपर जिलाधिकारी एक सरल स्वभाव के अधिकारी रहे, विभिन्न कार्यों के लिए सरलता पूर्वक निष्पादन करने हेतु प्रेरित करते रहे।
मुख्य राजस्व अधिकारी सुशील लाल श्रीवास्तव ने विदाई समारोह में बताया कि अपर जिलाधिकारी द्वारा अपने पूरी सर्विस काल में बेदाग रहे, बेदाग रहने का कारण है कि अपने कार्यों के प्रति ईमानदार, निष्ठावान एवं ईमानदारी तथा जिम्मेदा
री पूर्वक सेवा भाव से कार्यों का निष्पादन कर आज सेवानिवृत हो रहे हैं।
अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्रि ने बताया कि अपर जिलाधिकारी राजस्व कार्यो के साथ-साथ पुलिस विभाग के कार्यों की भी जानकारी रखते थे, समय-समय पर सरलता पूर्वक सुझाव दिया करते थे, उन्होंने उनके सेवानिवृत होने की बधाई देते हुए कहा कि बचे हुए समय को समाज, परिवार के साथ जीवन व्यतीत करें।
अंत में अपर जिलाधिकारी ने बताया कि मैं 27 दिसंबर 1993 को सेवा में आया, सेवा के दौरान महाराजगंज, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, आगरा बांदा, कानपुर एवं मऊ से 30 सितंबर 2023 को सेवानिवृत हो रहा हूं।बउन्होंने बताया कि सेवा में आया भी शनिवार को और सेवा से सेवानिवृत भी हुआ शनिवार को। उन्होंने समस्त अधिकारियों से कहा कि अपने कार्यों को निष्ठा पूर्वक सेवा भाव से कार्य करें। किसी भी कार्य का अतिरिक्त प्रेशर न ले, कार्यों के निष्पादन के लिए अपने उच्च अधिकारियों से सलाह अवश्य लें।कार्यक्रम का संचालन नगर मजिस्ट्रेट नीतीश कुमार सिंह द्वारा किया गया।
विदाई के दौरान सभी उप जिलाधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, मुख्य कोषाधिकारी सहित समस्त विभागों के आधिकारिक कर्मचारी उपस्थित रहे।