दैनिक इंडिया न्यूज़ लखनऊ :उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद के कार्यालय संस्कृत भवन मे वर्ष 2023 -24 की परीक्षा समिति की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। पूर्व निर्धारित कार्य सूची अनुसार समस्त बिन्दुओं पर विस्तृत विचार-विमर्श उपरांत जे पी सिंह अध्यक्ष संस्कृतभारतीन्यास अवधप्रान्त तथा श्रीचन्द्र शर्मा सदस्य विधान परिषद की अध्यक्षता मे उपस्थित शिवलाल सचिव,शालिक राम त्रिपाठी सदस्य, उप निरीक्षक संस्कृत पाठशालाए ने परीक्षा से सम्बंधित विषयों पर निर्णय लिए गए। नकल विहीन, सहज,सुगम परीक्षा करने हेतू परिषद ने प्रयोगात्मक परीक्षा 10 जनवरी 2023 से 24 जनवरी 2023 के मध्य तथा बोर्ड की प्रमुख परीक्षा की तिथि फरवरी द्वितीय सप्ताह से प्रारम्भ हो कर 24 फरवरी 2023 तक सम्पन्न कराने का निर्णय हुआ। इस क्रम मे प्रदेश में समस्त जनपदों मे परीक्षा काल प्रथम पारी 09:00 से 12:15 बजे तक तथा द्वितीय पारी 02:15 से 5:00 तक आहुत करने पर निर्णय लिया । परीक्षा उपरांत सभी के सहयोग से परीक्षा परिणाम मार्च अंतिम सप्ताह तक जारी किया जा सकता है।परीक्षा सुरक्षित हो, अतएव परीक्षा उत्तर पुस्तिका 24 पृष्ठ मे परफोरेटेड क्रमांकित करते हुए प्रथम व अंतिम पृष्ठ पर परिषद चिन्ह सहित बनवाने का निर्णय हुआ। परीक्षा परिणाम शुद्ध व त्रुटिहीन हों इस पर विशेष ध्यान रख अंक तालिका को प्रेषित अंकों की पुनर्जांच उपरांत जारी होने का निर्णय हुआ। सचिव शिव लाल ने जे पी सिंह अध्यक्ष, श्रीचन्द्र शर्मा सदस्य विधान परिषद का विशेष धन्यवाद ज्ञापित करते हुए समस्त उपस्थित आमंत्रित सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किआ।
2023-11-20