उदय राज/संजय दिवेदी लखनऊ; जी हां यह कभी गाना बहुत हिट हुआ था आज लोगो के दिल में हर समय यही गाना जहन में रहता है । इसलिए अमीनाबाद में लोग गाने के तर्ज पर अपनी गाड़ी कहीं भी खड़ी कर देते है जिससे हर वक्त जाम लग जाता है इसका मुख्य कारण अवैध पार्किंग है जिसका साथ गांठ उच्चाधिकारियों तक होता है नाम न बताने के शर्त में उसने यहां तक कहा की इसमें पुलिस के लोग भी शामिल है जिनको हफ्ता से लेकर महीना तक सुविधा शुल्क पहुंच जाता है । तभी हम लोग यह कार्य पूरा कर पाते है।
बताते चले अमीनाबाद बाजार में अधिकारियों के संरक्षण मे चल रही अवैध पार्किंग के कारण क्षेत्रीय व्यवसायियों में रोष व्याप्त है क्योंकि खरीददारी करने वालो का ये निकल पाना बड़ा मुश्किल है,।
वाहनों से पटी इन तंग गलियों का नजारा मेडिसिन मार्केट साइकिल मार्केट रोड का है अभी ये वानगी है मोहन मार्केट रोड, मधुर मिलन रेस्टोरेंट के सामने भी खुलेआम अनाधिकृत अवैध पार्किंग चल रही हैं ।
जंहा वाहन की सुरक्षा व्यवस्था के नाम अवैध वसूली हो रही है ,
गौरतलब है नगर निगम से इस इलाके मे कोई भी पार्किंग संचालित नहीं है ।
फिर ये किस आधार पर चल रही हैं अवैध पार्किंग इसका जबाब क्षेत्रीय पुलिस ही बता सकती है