राष्ट्रीय सनातन महासंघ काशी प्रांत व रामलीला समिति तिनहरी नें मनाया भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम
वाचस्पति त्रिपाठी / दैनिक इण्डिया न्यूज
मऊ । अयोध्या में भगवान श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान ही जनपद के समस्त मंदिरों में भजन/कीर्तन के अलावा अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी किया गया। इसके अलावा जनपद के प्रमुख स्थलों पर भी नगर पालिका परिषद एवं अन्य संस्थाओं द्वारा प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के सजीव प्रसारण की व्यवस्था की गई थी। श्रीराम जी की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दृष्टिगत पूरे प्रदेश के साथ ही जनपद में भी 14 जनवरी से विशेष साफ-सफाई अभियान, सरकारी भवनों को झालरों से सजाने तथा मंदिरों में भर्जन/कीर्तन के साथ ही घाटों पर दीपोत्सव कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ। इसी के दृष्टिगत आज प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान जनपद की समस्त मंदिरों में कार्यक्रम के सजीव प्रसारण के साथ ही एक दिन पहले से ही अनवरत रूप से भजन/ कीर्तन कार्यक्रम चल रहे थे। शाम को जनपद मुख्यालय स्थित गायघाट, हनुमान घाट, शीतला माता मंदिर स्थित घाट आदि स्थलों पर दीपोत्सव कार्यक्रम के माध्यम से खुशियाँ मनाई गयीं।
जनपद के तहसील मधुबन के तिनहरी ग्राम – सभा में स्थित अति प्राचीन श्रीराम मन्दिर में भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय सनातन महासंघ काशी प्रांत व तिनहरी रामलीला समिति ने मिलकर किया । इस अवसर पर श्रीराम मन्दिर को सजाया गया व दीपक जलाकर भव्य उत्सव मनाया गया । इस अवसर पर राष्ट्रीय सनातन महासंघ काशी प्रांत व तिनहरी रामलीला समिति के कार्यकर्त्ता श्याम नारायण त्रिपाठी, नीरज त्रिपाठी, नीलाम्बुज त्रिपाठी, कौस्तुभ मणि त्रिपाठी, डा० रविन्द्र सिंह, दिव्येश सिंह , अभिनव सिंह , सर्वदेव पाण्डेय , ब्रहमदेव पाण्डेय, उज्वल पाण्डेय व बहुत सारे ग्रामवासी उपस्थित रहे ।