विकास नगर(लोहिया चौराहा) के महोत्सव में प्रभु श्री रामलला प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव के साक्षी बने हजारों लखनऊ वासी

छोटी अयोध्या बना राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं राष्ट्रीय सनातन महासंघ द्वारा आयोजित श्रीराम लला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव स्थल

दैनिक इंडिया न्यूज, लखनऊ।22 जनवरी 2024 राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं राष्ट्रीय सनातन महासंघ के संयुक्त तत्वावधान में श्रीराम लला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव हर्षोल्लास पूर्वक सम्पन्न हुआ।

अयोध्या में श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा को दिव्यता एवं भव्यता देने के उपलक्ष्य में विकास नगर (लोहिया चौराहा) लखनऊ में रखे गये विशेष महोत्सव के लिए कार्यकर्ताओं ने इक्कीस दिनों तक घर-घर अक्षत-पुष्प पहुंचाकर, प्रभात फेरियां निकालकर श्रीराम यात्र द्वारा लोगों को आमंत्रित किया। परिणामतः श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा मूहूर्ति पर लगभग पांच हजार से अधिक लोगों ने कार्यक्रम स्थल पहुंचकर एल-ई-डी पर चल रहे अयोध्या श्रीराम लला के भव्य प्राण प्रतिष्ठा का दर्शन कर अपने सौभाग्य को सराहा। श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा से जुडे़ हिन्दू समाज] पूरे सनातन संस्कृति के इन गौरवमय क्षण का स्वागत करके सनातन चेतना जागरण हेतु संकल्पित हुए।

 

इक्कीस दिवसीय इस अभियान के अंतिम दो दिनों तक कार्यक्रम स्थल एवं आसपास महोत्सव जैसा वातावरण रहा। श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा के एक दिन पूर्व मंगल कलश के साथ विशाल शोभायात्र निकाली गयी। भगवान शिव-पार्वती विवाह मंचन हुआ तथा ऐसबाग रामलीला कमेटी ने अपने दिव्य अभिनय द्वारा भगवान श्रीराम के जीवन प्रसंगों से दर्शकों में सनातन संस्कृति की महिमा को प्रस्तुत किया।

भगवान शिव-पार्वती विवाह मंचन से जुडे़ हर पहलू जैसे नारद-पार्वती प्रसंग माता का शिव को पति रूप में वरण करने हेतु तपः प्रसंग विवाह में बारात प्रसंग वरमाला आदि दृष्य दर्शकों के लिए भावविभोर करने वाले रहे। इसी क्रम में प्राण प्रतिष्ठा के दिन भगवान श्री राम के स्वागत में सजाई गयीं दीप मालायें हर किसी को इस प्रतिष्ठा की घड़ी के लिए लाखों रामभक्तों द्वारा वर्षों तक किये गये संघर्ष की याद दिला रहे थे।

साथ ही कार्यक्रम के दौरान अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर श्रीरामलला के मंदिर में अर्पित करने हेतु लखनऊ की शिवानी द्वारा देश विदेश में रह रहे राम भक्तों से एकत्रित की गयी लगभग 3 लाख सीता-राम लिखी मोती से बनी माला विशेष आकर्षण का केंद्र रही।

हजारों आम जनमानस के साथ राजतंत्र, प्रशासन तंत्र से जुडे़ प्रतिनिधियों एवं अनेक गणमान्यों ने भागीदारी करके इस कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाया। इसमें युवा भाजपा नेता नीरज सिंह, ,राष्ट्रीय सनातन महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी सिंह, भाजपा नेता त्रिलोक सिंह अधिकारी, पार्षद राकेश मिश्र, राष्ट्रीय सनातन महासंघ महासचिव एच एस भार्गव,नगर कार्यवाह हनुमंत सिंह (प्रताप नगर,) प्रभातअधौलिया , केसी शाह नगर संघचालक, डॉ प्रदीप नगर सहसंघचालक, अनिल जैन, डॉ के सिंह , नंदित श्रीवास्तव, रमेश पांडेय,आलोक मिश्रा, धर्मेंद्र मिश्र, कन्हैया लाल,दिवाकर गुप्ता, अखिलेश, सर्वेश बाजपेई, अंजली सिंह, शिवानी जयसवाल, मनीष प्रताप सिंह, आशुतोष मिश्र, रवि सिंह,नीलिमा त्रिपाठी, रीना गुप्ता, सत्य प्रकाश पांडेय, वबिता सिंह,सुनील पांडेय, अनिल तिवारी, नवीन गुप्ता, राजनाथ तिवारी, केडी शर्मा, हरिनारायण सिंह, धर्मोत्तम शुक्ल, उमेश चांदना, देवजीत पांडेय, जीएन भट्ट, रविंद्र रावत, चंद्राकर त्रिपाठी,अरविंद शुक्ला, नेहा खन्ना, अनूप सिंह, ब्रिज मोहन पांडेय अनिल तिवारी ,हरिश्चन्द्र पांडेय, पवन पराशर, सुनीत गुप्ता,इंद्रदेव शर्मा आदि प्रमुख रूप से सम्मिलित थे।

जेपी सिंह ने आयोजक मण्डल के प्रति अपना आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राष्ट्र को परम वैभव की दिशा में ले जाने के लिए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ अहर्निश प्रयत्नशील रहता है। अपनी हिन्दू संस्कृति सनातन परम्परा समर्थ व मजबूत बनने से हमारा देश अधिक मजबूत होगा] इसलिए संघ के अभियान से जुड़कर कार्य करना हम सबका धर्म बनता है। जेपीसिंह जी ने सम्पूर्ण रामकथा आयोजन एवं श्रीराम लला प्राण प्रतिष्ठा से जुडे़ इस इक्कीस दिवसीय कार्यक्रम को अपना नेतृत्व देकर सफल बनाने में रात दिन एक करने वाले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नगर कार्यवाह हनुमन्त सिंह ,पार्षद राकेश मिश्रा,व राष्ट्रीय सनातन महासंघ परिवार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी।
ज्ञातव्य कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं राष्ट्रीय सनातन महासंघ के संयुक्त तत्वावधान में यह आयोजन रखा गया था। जिसमें श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा को भव्यता प्रदान करना एवं स्थानीय जनमानस को रामत्व की चेतना से जोड़ना इस आयोजन का संकल्प था। संगठन ने कई दिनों तक श्रीरामधाम के अक्षत घर-घर वितरित करके इस आयोजन के लिए भाई-बहिनों को आमंत्रित कर भागीदार बनाया। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु श्री हनुमंत जी द्वारा तैयार की गयी योजनाबद्ध तरीके की व्यूह रचना रंग लाई।

इस प्रकार रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर हजारों लखनऊ वासियों ने मिलकर लोहिया नगर के इस आयोजन स्थल को छोटी अयोध्या का स्वरूप देने में सफलता पायी। इस अवसर पर नौ दिवसीय श्री राम कथा आयोजन भी रखा गया था। जिसे नैमिष से पधारे 21 वटुक ब्राह्मणों ने पूर्ण कराया। आगंतुक भक्तों के अतिरिक्त अन्य चार हज़ार से ज्यादा लोगों ने भण्डारा-प्रसाद का भी आनन्द प्राप्त किया।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *