अवैध कच्ची शराब के साथ 2 महिला अभ्युक्ता गिरफ्तार

गोपाल कृष्ण त्रिपाठी/डीडी इंडिया उन्नाव

असोहा, उन्नाव। विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत जिलाधिकारी रवींद्र कुमार के निर्देश में राजेश प्रताप सिंह आबकारी निरीक्षक पुरवा, प्रदीप कुमार मौर्य आबकारी निरीक्षक बीघापुर मय आबकारी सिपाही प्रवीण कुमार, रामप्रकाश दिक्षित व थाना मौरावां के दरोगा जे0एन0 मिश्रा थाने के पुलिस कर्मियों के साथ मौरावां थाना क्षेत्र के संदिग्ध ग्राम जनवारनखेड़ा में कई घरों व बाग के साथ साथ नहर के किनारे और ग्राम बैसनखेड़ा के कई घरों, व तालाब किनारे एवं पारा की साप्ताहिक बाजार में छापेमार कार्यवाही कर लगभग 90 लीटर कच्ची शराब के साथ निर्मला पत्नी रामस्वरूप निवासी वासुदेव खेड़ा और ऊषा पत्नी राम सजीवन निवासी बैसनखेड़ा को गिरफ्तार कर मौके पर लगभग 450 किलो महुआ लहन व 3 शराब की भट्टियों को नस्ट किया।इसी दौरान बसहा तिराहा, त्रिसरौर देशी शराब क़ी दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण कर सीसीटीवी कैमरा, समुचित साफ सफाई व निर्धारित समयानुसार/निर्धारित दर पर ही बिक्री आदि के विक्रेता को निर्देश दिए।

Share it via Social Media