दैनिक इंडिया न्यूज,लखनऊ।डीसीपी पूर्वी आशीष श्रीवास्तव, एडीसीपी पूर्वी सय्यद अली अब्बास के निर्देशन में एसीपी गोमतीनगर अमित कुमावत के नेतृत्व में इंस्पेक्टर गोमतीनगर दीपक कुमार पाण्डेय की टीम को मिली सफ़लता। कई राज्यों की पुलिस के लिए चैलेंज बने शातिर चोर सतेन्द्र सिंह शेखावत को डीसीपी पूर्वी की क्राइम टीम और गोमतीनगर पुलिस ने गिरफ्तर करने में कामयाबी हासिल की है। गिरफ्तार अभियुक्त बहुत ही शातिर क़िस्म का चोर है जो बडे़ ही शातिराना अंदाज़ में गाड़ी चोरी करने के बाद तत्काल नम्बर प्लेट बदलकर गाड़ियों को ठिकाने लगा देता था।
इसने दिल्ली, मुम्बई, हरियाणा, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना, राजस्थान, गुजरात, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों से लगभग 50 बड़ी गाड़ियां चोरी की हैं जिसका टारगेट फॉर्च्यूनर ज़्यादा रही हैं।फिलहाल इसके आपराधिक इतिहास के बारे में महाराष्ट्र से लगभग 5 मुकदमों की जानकारी हो पाई है तथा पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।इस इंटरनेशन चोर के कब्जे से पूर्वी ज़ोन की पुलिस ने एक स्कॉर्पियो, छेनी हथौड़ा, कार की 11 चाभियां, बाइक की चाभी, दो अदद मोबाइल फोन, दो नम्बर प्लेट बरामद किए हैं। इस बेहतरीन गुडवर्क में गोमतीनगर थाने के उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार सोनकर, उपनिरीक्षक प्रशान्त रघुवंशी, उ0नि0 कपिल कुमार उ0नि0 ऋषी विवेक, व इनकी टीम और डीसीपी पूर्वी सर्विलांस सेल प्रभारी उ0नि0 सतीश कुमार, तथा इनकी टीम की भूमिका रही।
_