अध्यक्ष राष्ट्रीय सनातन महासंघ ने किया राजा राम ओरछा व माँ पीताम्बरा दतिया के दर्शन, पूजन!

दैनिक इंडिया न्यूज मध्यप्रदेश।राष्ट्रीय सनातन महासंघ के अध्यक्ष जितेन्द्र प्रताप सिंह ने विगत दिवस सिद्धिदात्री माता पीताम्बरा, धूमावती माता तथा ओरछा में भगवान राजा राम दरबार में विश्व कल्याण व सर्व मंगलकामना के साथ पूजन अर्चन दर्शन किया।
मंदिरों के दिव्य स्वरूप का अवलोकन करते हुए जेपी सिंह ने कहा विश्व का अकेला मंदिर है यह, जहां राम की पूजा राजा के रूप में होती है। चूंकि यहाँ राम ओरछा धीश रूप में मान्य होने के कारण उन्हें सूर्योदय व सूर्यास्त के अवसर पर सलामी दी जाती है।
अध्यक्ष राष्ट्रीय सनातन महासंघ ने बताया कि राजा राम के मंदिर के चारों तरफ छडदारी हनुमान, बजरिया के हनुमान, लंका हनुमान जैसे मंदिरों का विशेष सुरक्षा चक्र अनोखी अनुभूति कराते हैं। इसके अतिरिक्त लक्ष्मी मंदिर, पंचमुखी महादेव, राधिका बिहारी मंदिर , राजामहल, रायप्रवीण महल, हरदौल बुंदेला की बैठक, हरदौल बुंदेला की समाधि, जहांगीर महल और उसकी चित्रकारी आदि यहाँ के प्रमुख रूप से दर्शनीय केंद्र हैं।
अध्यक्ष राष्ट्रीय सनातन महासंघ ने बताया कि पीताम्बरा पीठ दतिया शहर एक प्रशिद्ध शक्तिपीठ है ! कभी श्री गोलोकवासी स्वामीजी महाराज के द्वारा इस स्थान पर “बगलामुखी देवी ” तथा “धूमवाती माता ” की स्थापना की गयी थी! ज्ञातव्य कि माँ पीताम्बरा दस महाविद्याओं में से एक देवी बगलामुखी का एक हिंदू मंदिर है।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *