बेसिक सेफ्टी अभियान के अन्तर्गत जांच कर किया जा रहा जागरूक

दैनिक इंडिया न्यूज़ ,हरदोई/संडीला – गैस उपकरणों से होने वाली दुर्घटनाओं से बचने के लिए इंडियन ऑयल कार्पोरेशन द्वारा नई पहल शुरू कर उपभोक्ताओं को जागरूक कर रहे हैं। जिससे भविष्य में होने वाली दुर्घटनाओं से बच सकेंगे। उपकरणों की जांच इंडियन ऑयल कार्पोरेशन द्वारा पूर्ण रूप से निःशुल्क रहेगी। पूर्व के नियमों के मुताबिक अभी तक सिलेंडर, रेगुलेटर, गैस चूल्हे की जांच पांच साल में एक बार होती थी जहां उपभोक्ता को जांच के लिए शुल्क भी देना पड़ता था, फील्ड आफिसर विशाल पोरवाल का कहना है कि एलपीजी के सुरक्षित प्रयोग के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा हैं।

संभावित हादसों से बच सकेंगे लोग – पवन कुमार

महंगवा इंडेन गैस एजेंसी के प्रोपराइटर पवन कुमार ने बताया कि कई बार लापरवाही के चलते बड़े हादसे हो जातें हैं। गैस उपकरणों व उनकी जांच के प्रति ग्राहकों को जागरूक कर नियमित रूप से इनकी जांच कराने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *