लखनऊ पूर्व उपचुनाव मे प्रचार मे बढ़त बनाने मुकेश चौहान पहुंचे महानगर विस्तार – जितेन्द्र प्रताप सिंह

दैनिक इंडिया न्यूज़ ,लखनऊ ।अभी लोकसभा व लखनऊ पूर्व की सीट की अधिसूचना जारी होने मे कुछ दिन शेष हैं किन्तु प्रत्याशियों के पहल करते हुए जन सम्पर्क प्रारम्भ कर दिया है। इस क्रम मे भाजपा प्रत्याशी ओमप्रकाश श्रीवास्तव अपनी रणनीति बना कर चुना सभी वर्गों को साध रहे हैं वहीं मुकेश सिंह चौहान चुनावी अखाड़े मे कमर कस उतर पड़े हैं। अन्य दल चुनावी मौसम का देख परख रहे हैं। प्रातः भ्रमण मे भेंट के दौरान जे पी सिंह अध्यक्ष राष्ट्रीय सनातन महासंघ ने मुकेश सिंह चौहान को उनकी चुनावी यात्रा के लिए शुभकामनाए ज्ञापित कर स्पष्ट किया कि हम सब लखनऊ के विकास मे भाजपा की सहभागिता व प्रयासों से संतुष्ट हैं। मुकेश सिंह चौहान ने उपचुनाव के पोखरे मे एक प्रयास से लहर तो पैदा कर ही दी है।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *