“जीवन की राह में हौसला है तो उम्र का कोई महत्व नहीं: एक जिम्मेदार नागरिक की कहानी”

तन बूढ़ा,मन उमंगों से भरा,शरीर अशक्त, लोक तंत्र के महापर्व पर मन की अभिलाषा,
चलें फिर मन की सरकार बनाएं

दैनिक इंडिया न्यूज़ ,लखनऊ :मतदाता जागरण के प्रयास मे तत्पर व नित प्रतिदिन के जनसम्पर्क के मध्य जितेन्द्र प्रताप सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय सनातन महासंघ की भेंट एक अति विशिष्ट व्यक्ति से हुई। पूर्व क्षेत्र के वरिष्ठ सम्मानित मतदाता राम नारायण चौधरी सेवानिवृत्त अखिल भारतीय वन सेवा के 98 वर्षीय आज भी उसी उमंग और विश्वास से लबरेज दिखाई पड़ रहे हैं जैसे वह सेवानिवृत्त के समय थे। अपने अधिकार व कर्तव्य मे उनकी वरीयता आज भी कर्तव्य के प्रति ज्यादा है।वह अपना मत दे कर अपनी मनपसंद सरकार बनाना चाहते हैं। परिवार से वार्ता के क्रम मे ज्ञात हुआ कि किसी भी दल या प्रशासनिक प्रबंधन ने चुनाव आयोग के स्पष्ट निर्देश के बाद भी उनसे मतदान कराने हेतू सहयोग के लिए सम्पर्क नही किया है। आज जब परिवार को मतदान के लिए प्रेरित करने जितेन्द्र प्रताप सिंह अध्यक्ष राष्ट्रीय सनातन महासंघ उनके द्वार पर गए तो 98 वर्षीय वरिष्ठ नागरिक की इच्छा शक्ति ने प्रजातंत्र के इस महत्वपूर्ण स्तम्भ से अनुकरणीय उदाहरण आज की नई पीढ़ी के लिए प्रस्तुत किया। परिवार की अपेक्षा है कि शतक के निकट पहुंच रहे अति सम्मानित मतदाता राम नारायण चौधरी जीअपने मत का प्रयोग चुनाव आयोग की प्रदत्त सुविधानुसार अपने निवास से मतदान कर करें। अध्यक्ष ने जिला चुनाव अधिकारी से सम्पर्क कर मतदान की सुविधा प्रदान कराने का आश्वासन देकर उनकी इच्छा का सम्मान किया।
इस सम्बन्ध मे उप जिला निर्वाचन अधिकारी व अपर जिला निर्वाचन अधिकारी लखनऊ पूर्व को भी मतदाता की इच्छा से अवगत करा दिया गया है। चुनाव आयोग के स्पष्ट निर्देश के बाद ऐसे वरिष्ठ मतदाताओं को सुविधा प्रदान करने का दायित्व जिला निर्वाचन अधिकारी के सम्बंधित विधान सभावार अधिकारी का होने के आलोक मे पूर्व विधान सभा क्षेत्र के अपर निर्वाचन अधिकारी को सूचित कर दिया गया है।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *