दैनिक इंडिया न्यूज़ 15 जून 2024 लखनऊ ।भारत की प्रसिद्ध रक्षा प्रतियोगी प्रशिक्षण संस्थान वारियर्स डिफेंस एकेडमी के छात्र हर्ष ने लम्बे संघर्ष व अपने जज्बे से व एकेडमी के प्रशिक्षण से भारतीय सेना मे अधिकारी पद मे चयन मे सफलता प्राप्त कर अपने माता – पिता व वारियर्स डिफेन्स एकेडमी को गौरवान्वित किया।
लखनऊ के इस वीर सपूत ने लखनऊ के नाम को चार चांद लगा अन्य के लिए भी उदाहरण प्रस्तुत किया। निरंतर असफलता के दंश से अपने को उभार कर 12वें प्रयास मे अपनी योग्यतानुसार सेना के सेवा चयन बोर्ड से अधिकारी के पद पर अनुमोदन प्राप्त किया। यहाँ य। उल्लेखनीय है कि हर्ष ने अभी इस वर्ष ही भारतीय प्रबंधन संस्थान लखनऊ मे प्रतियोगिता मे सफल हो दाखिला प्राप्त किया था।
उनके जीवन का लक्ष्य व सपना, सेना मे अधिकारी बन राष्ट्र सुरक्षा अपना अमूल्य योगदान देने का बाल्यकाल से ही था। भारतीय प्रबंधन संस्थान के मनभावन व उच्च आय मानकों को छोड़ सेना मे जाना एक कठिन किन्तु सपनों को साकार करने का अत्यंत दु:साहसी कदम है। उनके इस सराहनीय कदम को वारियर्स डिफेन्स एकेडमी ने अन्य छात्रों के लिए अनुकरणीय बताया व हर्ष के सम्मान के लिए विशिष्ट सम्मान समारोह का आयोजन संस्थान के संरक्षक जितेन्द्र प्रताप सिंह व अध्यक्ष गुलाब सिंह ने अत्यंत धूमधाम से परिसर मे मनाया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जितेन्द्र प्रताप सिंह, विशिष्ट अतिथि कमांडोर योगेश दत्ता (सेवानिवृत्त),मेजर नमन ,अध्यक्ष गुलाब सिंह ,समस्त फैकल्टी सदस्यगणों की गरिमामय उपस्थित मे सम्पन्न हुआ। हर्ष ने अपने जीवन के संस्मरणों व वारियर्स डिफेंस एकेडमी के गाइडेंस सहित समस्त फैक्टरियों के निरंतर प्रशिक्षण को अपनी सफलता का मूल आधार बताया।सभी उपस्थित अतिथियों ने हर्ष को इस सफलता के लिए मंगलकामनाए अर्पित कर पुष्प गुच्छ प्रदान कर सम्रति चिन्ह प्रदान किआ।