दैनिक इंडिया न्यूज़ ,बेंगलूर: संस्कृतभारती न्यास की एक अखिल भारतीय गौष्ठी 16,17 जून 2024 को अक्षरम बेंगलूर कार्यालय के सभागार मे आहुत हुई। गौष्ठी अखिल भारतीय पदाधिकारीगणों के इतर सम्पूर्ण राष्ट्र के 45 न्यासों व 2 समितियों के प्रान्त न्यास के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष, कार्यालय प्रमुख अपेक्षित थे।लगभग 70 प्रतिनिधियों की उपस्थित मे न्यास के संचालन, आर्थिक व प्रशासनिक प्रबंधन, आयकर के नये आयाम व निर्देशों के आलोक मे महत्वपूर्ण विचार-विमर्श के साथ निर्णय लिए गए।
लखनऊ से संस्कृतभारती न्यास के अध्यक्ष जितेन्द्र प्रताप सिंह ने सहभागिता कर अपने प्रांत की गतिविधियों व संगठनात्मक प्रबंधन पर प्रकाश डालते हुए गौष्ठी मे लिए गए निर्णयों से सम्बद्धता प्रदर्शित की। सभा अध्यक्ष गोप बन्धु मिश्र,श्रीश्देव पुजारी अखिल भारतीय सम्पर्क ,मड्न्गेशभेण्डे अखिल भारतीय व्यवस्था प्रमुख राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ,सत्यनारायण भट्ट अखिल भारतीय महामंत्री ,चन्द्रशेखर वझे,क्षेत्राध्यक्ष पश्चिम क्षेत्र की सहभागिता , दिशा-निर्देश व निर्णयों को दृष्टिगत करते हुए सकारात्मक निर्णय लिए गए। जितेन्द्र प्रताप सिंह अध्यक्ष संस्कृतभारतीन्यास अवधप्रान्त ने बताया कि गौष्ठी मे लिए गए निर्णयों व निर्देशों से समस्त न्यासियो,अवधप्रान्तीय संगठन संस्कृतभारती को अवगत कराने हेतू एक गौष्ठी शिवमन्दिर कार्यालय परिसर मे आहुत की जाएगी।