दैनिक इंडिया न्यूज़ 18 जून 2024 लखनऊ ।माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के सभागार मे उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद की पाठ्यक्रम समिति की बैठक महेन्द्र देव शिक्षा निदेशक माध्यमिक की अध्यक्षता मे जितेन्द्र प्रताप सिंह अध्यक्ष संस्कृतभारतीन्यास अवधप्रान्त मुख्य अतिथि के प्रतिभाग के साथ सम्पन्न हुई। प्रदेश के विभिन्न अंचलों से आए हुए पाठ्यक्रम समिति के सदस्यगणों ,अधिकारीगणों तथा संस्कृत परिषद के सचिव शिवलाल ने अपने महत्वपूर्ण विचारों से लाभान्वित करते हुए कार्य सूची के विभिन्न बिन्दुवार विषयों पर चर्चा करते हुए पूर्व मे लिए गए निर्णयों पर उपयोगिता के आलोक मे महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। यह निर्णय संस्कृत छात्रों के लिए हितों तथा व्यवसायिक प्रशिक्षण को ध्यान मे रख कर लिए गए। वैकल्पिक विषयों की सूची मे योग को शामिल कर निदेशक महेन्द्र देव ने महत्वपूर्ण सुझाव प्रदान किआ। जितेन्द्र प्रताप सिंह अध्यक्ष संस्कृतभारतीन्यास अवधप्रान्त ने निदेशक द्वारा प्रस्तावित योग विषय को समस्त परिषदीय विद्यालयों मे निशुल्क मान्यता प्रदान करने का सुझाव दिया जिसे सर्वसम्मत से स्वीकार कर निर्देश जारी करने पर सहमति जताई। पूर्व मे लिए गए निर्णय का पुनरीक्षण कर पूर्व मध्यमा प्रथम की परीक्षा पुनः बोर्ड द्वारा कराए जाने के लिए सहमति सर्वसम्मत से किया गया। छात्रों के हित के अनुकूल पूर्व मध्यमा प्रथम एवं उत्तर मध्यमा प्रथम मे प्रवेश हेतू संस्कृत विषय की बाध्यता को शर्तों के साथ समाप्त करने का भी अतिरिक्त महत्वपूर्ण निर्णय सर्वसम्मत से लिया गया। डिप्लोमा पाठ्यक्रमों की सेमेस्टरवार पाठ्यक्रम की ( पौरोहित्यतम् कर्मकांड, व्यावहारिकवास्तुशास्त्र, व्यवहारिक ज्योतिष, योग विज्ञान) समीक्षा कर सर्वसम्मत से अनुमोदित करा गया।मुख्य अतिथि जितेन्द्र प्रताप सिंह ने निदेशक महेन्द्र देव, शिवलाल सचिव, उपस्थित सम्मानित सदस्यगणों की सक्रिय व सकारात्मक प्रतिभागिता व निर्णय के लिए शुभकामनाए देते हुए आमंत्रित किए जाने के लिए अंतर्मन पटल से आभार ज्ञापित किया।
2024-06-18