दैनिक इंडिया न्यूज़ गोला, गोरखपुर। गोला थाना क्षेत्र के भरसी निवासी पन्नेलाल कन्नौजिया, पुत्र स्व. बेचई, बलिया जिले के नरही थाना के एसएचओ पद पर कार्यरत थे। 25 जुलाई को एडीजी वाराणसी और डीआईजी आजमगढ़ ने एक योजना के तहत बड़े पैमाने पर हो रही धन उगाही का पर्दाफाश करने के लिए छापेमारी की थी, जिसमें एसएचओ पन्नेलाल कन्नौजिया फरार हो गए थे। रविवार की सुबह करीब 8 बजे से ही बलिया एसओजी और स्थानीय पुलिस की टीम उनके पैतृक गांव पहुंची और उन्हें सरेंडर करने का दबाव बनाने लगी। करीब छह घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पन्नेलाल कन्नौजिया बाइक से घर पहुंचकर एसओजी बलिया और गोला पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया।
सूत्रों के अनुसार, सुबह 8 बजे पहुंची एसओजी टीम ने कन्नौजिया की पत्नी को हिरासत में लेने की कोशिश की, जिससे परिजन बेचैन हो गए और पन्नेलाल से संपर्क किया। पन्नेलाल ने पुलिस टीम से अपने परिजन के फोन से बात करते हुए कहा कि उनके परिवार को परेशान न करें, वे कुछ देर में आकर सरेंडर कर देंगे। पुलिस टीम ने उनकी बात का भरोसा कर इंतजार किया। पन्नेलाल सायं करीब 2:30 बजे एक बाइक से घर पहुंचकर पुलिस टीम के सामने सरेंडर कर दिया। बलिया एसओजी टीम पन्नेलाल को अपनी गाड़ी में बैठाकर बलिया के लिए रवाना हो गई।