दैनिक इंडिया न्यूज़, मऊ, 13 अगस्त 2024:पुलिस अधीक्षक मऊ इलामारन के निर्देशन में अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत रानीपुर पुलिस ने रविवार की भोर में पांच अंतरजनपदीय बाइक चोरों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके पास से चोरी की बाइक, एक चेचिस और उसके पार्ट्स, एक 9 एमएम पिस्टल, दो बाइक, और चोरी की बाइक के पार्ट्स बरामद किए हैं।
सीओ डॉ. अजय विक्रम सिंह ने सोमवार को प्रेसवार्ता में बताया कि उपनिरीक्षक पंकज यादव अपनी टीम के साथ भैसही पुल चकिया के पास चेकिंग कर रहे थे, जहां उन्हें दो बाइक पर चार संदिग्ध लोग खड़े मिले। पूछताछ के दौरान एक आरोपी ने अपना नाम अमित यादव बताया। संदिग्ध सामग्रियों की जांच में उसने स्वीकार किया कि वे पांच लोग बाइक और अन्य सामान चोरी करते हैं।
आरोपी इंद्रसेन ने खुलासा किया कि वे चोरी की बाइक के पार्ट्स बदलकर जितेंद्र यादव को बेचते हैं। निशानदेही पर जितेंद्र यादव को भी बाइक के पार्ट्स के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए अपराधियों में अमित यादव (हाफिजपुर), अजित राम (धनमाऊर, गाजीपुर), किरोधन यादव उर्फ विनोद यादव (निजामपुर कर्मी), इंद्रसेन यादव (खेमा, थाना जहानागंज, आजमगढ़), और जितेंद्र यादव (सेमरौल, थाना जहानागंज, आजमगढ़) शामिल हैं।
अमित यादव के खिलाफ 22 मुकदमे दर्ज हैं और उसके पास से एक 9 एमएम पिस्टल भी बरामद हुई है। सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के लिए चालान किया गया है।