
दैनिक इंडिया न्यूज़, लखनऊ ,लक्ष्मणपुर, 15 अगस्त 2024: राष्ट्रीय सनातन महासंघ द्वारा आयोजित 15 अगस्त के समारोह में प्रमुख अतिथि के रूप में पधारे प्रभुपाद अपरिमेय श्याम दास का महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेन्द्र प्रताप सिंह ने सादर आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “प्रभुपाद के स्नेह और आशीर्वाद से हम सभी अभिसिंचित होकर धन्य हैं। उनकी उपस्थिति ने इस समारोह को विशेष बना दिया है।”
कार्यक्रम में बोलते हुए, सिंह ने प्रभुपाद की उपस्थिति को महासंघ के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर बताया और उनके प्रति अपनी विनम्रता और आदर व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि प्रभुपाद की शिक्षाओं और आशीर्वाद से महासंघ और इसके कार्यकर्ता सदैव प्रेरित होते रहेंगे। इस मौके पर उपस्थित जनसमुदाय ने भी प्रभुपाद अपरिमेय श्याम दास के विचारों और उनकी उपस्थिति के प्रति गहरी श्रद्धा प्रकट की।
कार्यक्रम का समापन ‘जय राधे कृष्ण’ और ‘बोलो जय-जय, बोलो राधे-राधे’ के नारों के साथ हुआ, जिससे वहां की आध्यात्मिक और धार्मिक माहौल की गरिमा और बढ़ गई।
