दैनिक इंडिया न्यूज, 17 अगस्त 2024, लखनऊ। एस.एम.एस. लखनऊ में आई.ओ.टी. लैब का उद्घाटन संस्थान के सचिव एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी शरद सिंह के कर-कमलों द्वारा फीता काट कर संपन्न हुआ। इस अवसर पर शरद सिंह ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए बताया कि संस्थान सदैव नवीन तकनीकों को अपनाने के साथ-साथ छात्र-छात्राओं को नवीन तकनीकों को सीखने हेतु उपकरण एवं प्रयोगशालाएं उपलब्ध कराने के लिए कटिबद्ध है।
संस्थान के महानिदेशक (तकनीकी) प्रोफेसर (डॉ.) भरत राज सिंह ने बताया कि यह नवीन आई.ओ.टी. प्रयोगशाला लेटेस्ट कंपोनेंट, मॉड्यूल्स एवं सेंसर से युक्त है, जिसमें छात्र वास्तविक उद्योग का अनुभव प्राप्त करेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि यह एक्सक्लूसिव आई.ओ.टी. लैब बी.टेक-सी.एस. और बी.टेक-आई.ओ.टी. के साथ बी.सी.ए. और बी.वॉक के छात्रों को भी आई.ओ.टी. तकनीक में पारंगत करेगी।
कार्यक्रम में संस्थान के डायरेक्टर डॉ. आशीष भटनागर, डायरेक्टर एडमिन डॉ. जगदीश सिंह, एसोसिएट डायरेक्टर डॉ. धर्मेंद्र सिंह, डीन इंजीनियरिंग डॉ. हेमंत कुमार सिंह, डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. प्रमोद कुमार सिंह के साथ सभी विभागाध्यक्ष, आई.टी. टीम के सदस्य और छात्र मौजूद रहे।