दैनिक इंडिया न्यूज,लखनऊ, 15 अगस्त 2024। देशभर में 78वां स्वतंत्रता दिवस बड़े उत्साह और गौरव के साथ मनाया गया, जिसमें स्कूल ऑफ मैनेजमेंट साइंसेज (एस.एम.एस.), लखनऊ भी शामिल रहा। संस्थान के प्रांगण में प्रातः 9:00 बजे ध्वजारोहण का आयोजन किया गया, जिसमें संस्थान के सचिव एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी शरद सिंह ने वरिष्ठ पदाधिकारियों, छात्र-छात्राओं, अध्यापकगणों, और स्टाफ के साथ ध्वजारोहण किया।
ध्वजारोहण के पश्चात, एकसुर में राष्ट्रगान गाया गया, जिससे पूरा प्रांगण देशभक्ति की भावना से गूंज उठा। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ. आशीष भटनागर ने स्वतंत्रता संग्राम में शहीदों के बलिदान और उनके उद्देश्यों को याद किया। उन्होंने उपस्थित जनसमूह से विकसित भारत-2047 मिशन को सार्थक बनाने के लिए अपने-अपने कार्यक्षेत्र में अडिग होकर कार्य करने का आह्वान किया।
संस्थान के महानिदेशक (तकनीकी) प्रोफेसर भरतराज सिंह ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए नई तकनीक और नवाचार के महत्व पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने एस.एम.एस. लखनऊ में बी.टेक. की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डेटा साइंस, और आई.ओ.टी. जैसी नई शाखाओं के विस्तार की घोषणा की। प्रो. सिंह ने यह भी बताया कि संस्थान का एस.एम.एस. इक्यूबेशन सेंटर, नवाचार और उद्यमिता के क्षेत्र में एक मील का पत्थर साबित हो रहा है, जिससे छात्रों को अत्याधुनिक तकनीकों में दक्षता प्राप्त करने का अवसर मिल रहा है।
इस पावन अवसर पर, संस्थान ने अपने प्रमुख एलुमिनाई – अभिनव सिंह, भव्या श्रीवास्तव, उत्कर्ष कश्यप, अश्विनी मिश्रा, और आदित्य झा को आमंत्रित किया। इन एलुमिनाई ने संस्थान से जुड़ी अपनी यादों को साझा करते हुए स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लिया। उनकी उपलब्धियों को संस्थान ने गर्व के साथ उजागर किया और उन्हें विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
समारोह के अंत में, सभी उपस्थित लोगों ने संस्थान की उन्नति और देश के विकास में अपना योगदान देने का संकल्प लिया। इस तरह एस.एम.एस. लखनऊ में 78वां स्वतंत्रता दिवस समारोह देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत होकर संपन्न हुआ।