पंकज झा, दैनिक इंडिया न्यूज़, वाराणसी/गोरखपुर: रेल, सूचना एवं प्रसारण, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 1 सितंबर 2024 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पीलीभीत-शाहगढ़-मैलानी रेलखंड के गेज परिवर्तन का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने इस खंड पर नई ट्रेन सेवा का शुभारंभ करते हुए उद्घाटन विशेष गाड़ी को हरी झंडी दिखाई।
समारोह को संबोधित करते हुए अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है। पीलीभीत को प्रदेश की राजधानी से जोड़ने का सपना आज साकार हुआ है, जिसका श्रेय सांसद जितिन प्रसाद को जाता है, जिन्होंने इस परियोजना को साकार करने में अहम भूमिका निभाई है।
वैष्णव ने रूहेलखंड क्षेत्र की महत्ता को रेखांकित करते हुए कहा, “रूहेलखंड की मिट्टी से बना, तो सोना बनेगा।” उन्होंने बताया कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रूहेलखंड क्षेत्र के अंवला, बदायूं, बहेड़ी, बरेली, बरेली सिटी, धामपुर, इज्जतनगर, मुरादाबाद, पीलीभीत जं., रामपुर जं., नगीना, और सहारनपुर सहित अन्य स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है।
वैष्णव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 157 रेलवे स्टेशनों का पुनर्निर्माण अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत किया जा रहा है, जो डबल इंजन सरकार की बड़ी उपलब्धि है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेलवे इन्फ्रास्ट्रक्चर को सुदृढ़ करने के लिए लगातार बजट आवंटन में वृद्धि की है। 2024-25 के बजट में उत्तर प्रदेश में रेलवे इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास और विस्तार के लिए 19,848 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है, जो कि 2009-14 के औसत बजट आवंटन से 18 गुना अधिक है।
पिछले 10 वर्षों में उत्तर प्रदेश में 4900 किमी नई लाइन बिछाई गई है। उन्होंने इसे प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल की बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा कि यह स्विट्जरलैंड के कुल रेल नेटवर्क के लगभग बराबर है। वैष्णव ने कहा कि तीसरे कार्यकाल में तीन गुना ज्यादा मेहनत से काम किया जा रहा है।
इस मौके पर केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री जितिन प्रसाद ने कहा कि पीलीभीत में विकास का नया अध्याय लिखा जा रहा है। उन्होंने बताया कि पीलीभीत स्टेशन को 17 करोड़ रुपये की लागत से वर्ल्ड क्लास स्टेशन में तब्दील किया जा रहा है, जहां यात्रियों की सुविधा के लिए लिफ्ट, एस्कलेटर, उन्नत पार्किंग और फुट ओवर ब्रिज का प्रावधान किया जा रहा है। पीलीभीत से मैलानी और लखनऊ के लिए नई ट्रेन सेवाओं की भी शुरुआत की जा रही है।
इस अवसर पर गन्ना विकास और चीनी मिलें राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार, कृषि, कृषि शिक्षा और कृषि अनुसंधान राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख, विधायक बाबूराम, और अन्य प्रमुख नेता उपस्थित थे। केंद्रीय रेल और जलशक्ति राज्यमंत्री वी. सोमन्ना और रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी सतीश कुमार भी वीडियो लिंक के माध्यम से समारोह में शामिल हुए।
पीलीभीत में आयोजित समारोह में सदस्य विधान परिषद सुधीर गुप्ता, नगरपालिका चेयरमैन आस्था अग्रवाल सहित अन्य गणमान्य अतिथि भी मौजूद थे। महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे सौम्या माथुर ने अतिथियों का स्वागत किया और मंडल रेल प्रबंधक इज्जतनगर रेखा यादव ने धन्यवाद ज्ञापित किया। समारोह का संचालन मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, पूर्वोत्तर रेलवे पंकज कुमार सिंह ने किया।