दैनिक इंडिया न्यूज़ 20 सितंबर 2024 हरदोई, उत्तर प्रदेश: हरदोई जनपद के शिवरी ग्राम पंचायत में वन विभाग की मिलीभगत से आम के एक धार्मिक स्थल पर खड़े पेड़ पर अवैध आरा चलने का मामला सामने आया है। यह घटना थानाक्षेत्र हरियावाँ के अंतर्गत घटित हुई, जहां ग्रामवासियों ने बताया कि देवस्थान पर खड़े आम के पेड़ को वन दरोगा बृजलाल वर्मा की मिलीभगत से काटा गया है। इस संदर्भ में जब एक पत्रकार ने वन दरोगा से सवाल किया तो उन्होंने गाली-गलौज करते हुए धमकी दी।
इस घटना के बाद प्रार्थी ने जिलाधिकारी श्री मंगला प्रसाद से ऑनलाइन शिकायत दर्ज की है, जिसमें मांग की गई है कि वन दरोगा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। पत्रकारों ने भी मांग की है कि इस अभद्र व्यवहार के लिए वन दरोगा पर मुकदमा दर्ज हो।
इस मामले ने प्रदेश में ‘पेड़ बचाओ, पेड़ लगाओ’ अभियान के उद्देश्य को धक्का पहुंचाया है, जो उत्तर प्रदेश सरकार की एक महत्त्वपूर्ण पहल है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार पर्यावरण संरक्षण और वृक्षारोपण को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न अभियानों का विस्तार कर रही है। ऐसे में हरदोई वन विभाग के अधिकारी न केवल धार्मिक स्थलों पर पेड़ काटने में शामिल हो रहे हैं, बल्कि जनता और पत्रकारों के साथ अभद्रता और धमकी का सहारा ले रहे हैं।
इस तरह की घटनाएं न केवल वन संरक्षण प्रयासों को कमजोर करती हैं, बल्कि सरकारी अभियानों पर भी प्रश्नचिह्न लगाती हैं। सरकार को चाहिए कि वह ऐसे लापरवाह अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई करे ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो और प्रदेश में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में उठाए जा रहे कदमों को मजबूती मिल सके।