दोहरीघाट पुलिस ने दो शातिर वाहन चोरों को किया गिरफ्तार, चोरी की दो बाइक बरामद

दैनिक इंडिया न्यूज ब्यूरो, मऊ, उत्तर प्रदेश।दोहरीघाट थाना पुलिस ने अहिरानी रेलवे अंडरब्रिज के पास वाहन चेकिंग के दौरान दो अंतर्जनपदीय शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से चोरी की दो बाइकें बरामद की गई हैं, जबकि उनका एक अन्य साथी फरार है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है।

थाना दोहरीघाट के उपनिरीक्षक शमशेर बहादुर यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम बीती रात अहिरानी रेलवे अंडरपास के समीप वाहनों की चेकिंग कर रही थी। चेकिंग के दौरान पुलिस को दो बाइक पर दो संदिग्ध युवक आते दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रुकने का संकेत दिया, लेकिन दोनों भागने लगे। पुलिस ने तत्परता से घेराबंदी करते हुए दोनों युवकों को पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने बाइक चोरी करने की बात स्वीकार की।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सुजीत यादव और पावेन्द्र के रूप में हुई है, जबकि उनका तीसरा साथी सूरज यादव फरार है। आरोपियों ने बताया कि वे विभिन्न जिलों से बाइक चोरी कर उनकी नंबर प्लेट बदलते थे।

इस सफलता पर पुलिस अधीक्षक मऊ, इलामारन जी के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत, सीओ दिनेश दत्त मिश्रा के नेतृत्व में दोहरीघाट पुलिस की टीम—जिसमें थानाध्यक्ष प्रमेंद्र सिंह, उपनिरीक्षक शमशेर बहादुर यादव, राजबहादुर, आदर्श दुबे, सुमित राय, और संजीव सिंह शामिल थे—ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मुहम्दाबाद गोहना और जीयनपुर आजमगढ़ से चोरी की गई बाइकें बरामद की हैं।

फरार आरोपी की तलाश जारी है और पुलिस का अभियान बदस्तूर जारी रहेगा।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *