स्थानीय पुलिस पर लगे गंभीर आरोप, धार्मिक आयोजन में खलल की शिकायत
दैनिक इंडिया न्यूज़, नई दिल्लीः दिल्ली के बाहरी क्षेत्र टिकरी कला के निकट, थाना मुंडका के अंतर्गत आने वाले लेखराम पार्क में छठ पूजा का आयोजन आरंभ हो चुका है। स्थानीय लोगों ने परंपरागत पूजा स्थल का निर्माण किया है, लेकिन पिछले कुछ दिनों से पुलिस द्वारा पूजा स्थल पर CCTV कैमरा लगाने का दबाव बनाए जाने से भक्तों में भय और असंतोष का माहौल बना हुआ है। मुंडका थाना के दो कांस्टेबलों ने चेतावनी दी कि अगर कैमरा नहीं लगाया गया, तो पूजा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इस दबाव के कारण भक्तजन भयभीत और असहज महसूस कर रहे हैं, जिससे उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं।
विधायक सुखबीर दलाल का विरोध, भक्तों को दिलाया न्याय का भरोसा
मुंडका क्षेत्र के पूर्व विधायक सुखबीर दलाल ने इस मामले पर नाराजगी जताते हुए पुलिस के रवैये को अनुचित बताया है। उन्होंने कहा कि पुलिस का कार्य जनता की धार्मिक भावनाओं का सम्मान करना होना चाहिए, न कि मासूम भक्तों पर दबाव डालना। उन्होंने आश्वासन दिया कि इस मामले में कठोर कदम उठाए जाएंगे और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। विधायक की उपस्थिति और समर्थन से भक्तों में न्याय की उम्मीद जागी है।
राष्ट्रीय सनातन महासंघ ने पुलिस को चेताया
राष्ट्रीय सनातन महासंघ ने छठ पूजा के दौरान श्रद्धालुओं को पुलिस द्वारा प्रताड़ित किए जाने की सूचना मिलने पर मुंडका थाना निरीक्षक और डीसीपी को धर्मिक त्योहार की मर्यादा बनाए रखने हेतु सचेत किया है। महासंघ ने आग्रह किया है कि टिकरी कला की जनता को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो और पुलिस अपना सहयोग बनाए रखे। उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी असुविधा की स्थिति में वे जनता के हित में किसी भी हद तक संघर्ष करने के लिए तैयार हैं।