दीपक कुमार और जितेंद्र प्रताप सिंह की शिष्टाचार भेंट संपन्न, संस्कृत शिक्षा उन्नयन पर गहन विचार-विमर्श

Dainik India News, लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग, दीपक कुमार, और संस्कृतभारतीन्यास के अवध प्रांत अध्यक्ष, जितेंद्र प्रताप सिंह, के बीच पूर्व निर्धारित शिष्टाचार भेंट संपन्न हुई। इस बैठक में संस्कृत भाषा के उन्नयन, संस्कृत संविदा शिक्षकों की स्थाई नियुक्ति, और नई शिक्षा नीति के तहत निर्धारित पाठ्यक्रम की पुस्तकों के प्रकाशन के संबंध में विस्तृत चर्चा हुई।

जितेंद्र प्रताप सिंह ने प्रदेश में संस्कृत विद्यालयों में छात्रों की शैक्षिक गुणवत्ता बढ़ाने और डिप्लोमा पाठ्यक्रमों को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार की प्राथमिकताओं की सराहना की। उन्होंने सुझाव दिया कि माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद, संस्कृतभारती संगठन, और सरकार के साथ समन्वय स्थापित करते हुए संबंधित मुद्दों पर व्यापक चर्चा की जाए।

अतिरिक्त मुख्य सचिव दीपक कुमार ने प्रस्तुत किए गए सभी मुद्दों को गंभीरता और रुचिपूर्वक सुना और पुनः विचार-विमर्श की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने इस दिशा में सरकार के स्तर पर सकारात्मक निर्णय की संभावना का आश्वासन देते हुए संस्कृतभारती की सहभागिता की सराहना की।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *