डी डी इंडिया न्यूज ब्यूरो
मऊ।आगामी 10 नवम्बर को सम्पन्न होंने वाले छठ पर्व को लेकर नगर पंचायत अपनें तैयारियों में जुट गया है । जिसका शनिवार को जायजा लेते हुए चेयरमैन प्रतिनिधि शंकर मद्धेशिया ने मातहतों को आवश्यक निर्देश दिए । हर साल की भांति इस साल भी नगर पंचायत स्थित 13 जलाशयों पर छठ पर्व का आयोजन सुनिश्चित है । जहाँ जलाशयों की सफाई , रोशनी की व्यवस्था, आगन्तुकों के लिए स्टाल , लोक गायन के लिए सजने वालें मंच , सूर्य देव के पूजन के लिए बनाए जा रहे पूजन स्थल के निर्माण की कवायद में नगर पंचायत लगा है। नगर पंचायत चेयरमैन प्रतिनिधि शंकर मद्धेशिया अपनें अध्यात्मिक मान्यताओं को समेटे उफरौली स्थित दुधिया पोखरे पर जहाँ हर साल हजारों की संख्या में भगवान भाष्कर के पूजा अर्चना के लिए ब्रती महिलाएं इकठ्ठा होती हैं जहां पहुंचकर व्यवस्थाओं का हाल जाना । साथ ही हिराजपट्टी ,आदर्श नगर छपराभंगी , उसुरी पोखरा , खीरीकोठा , गांगेबीर, ककराडीह आदि जलाशयों पर पहुंचकर नगर पंचायत द्वारा छठ पर्व पर की जा रही तैयारियों का हाल जाना । तथा सफाई कर्मचारियों को साफ सफाई, रोशनी , स्टाल , गायन आदि के संबंध में समुचित व्यवस्था करनें के निर्देश दिए । इस अवसर पर सभासद विनोद कुमार मद्धेशिया , पीयूष मद्धेशिया, बलवंत चौधरी, मिश्री लाल आदि मौजूद रहे ।