दैनिक इंडिया न्यूज़, लखनऊ।राष्ट्रीय सनातन महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेंद्र प्रताप सिंह ने संविधान दिवस के अवसर पर समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित कीं। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि भारतीय संविधान न केवल हमारे अधिकारों और कर्तव्यों का मार्गदर्शक है, बल्कि यह हमारी संस्कृति, परंपरा और लोकतांत्रिक मूल्यों का संरक्षक भी है।
जितेंद्र प्रताप सिंह ने कहा, “संविधान हमें एकता और अखंडता के सूत्र में बांधता है। इसके आदर्शों को आत्मसात करना और कर्तव्यों का पालन करना प्रत्येक नागरिक का दायित्व है।” उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे संविधान के प्रति जागरूक रहें और राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दें।
उन्होंने इस दिवस को भारतीय लोकतंत्र की शक्ति का उत्सव बताते हुए सभी नागरिकों से संविधान के आदर्शों को अपनाने और एक मजबूत व समृद्ध भारत के निर्माण का संकल्प लेने का आह्वान किया।