डी डी इंडिया न्यूज , ब्यूरो
मऊ । स्थानीय मधुबन तहसील सभागार में सोमवार को जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया । इस दौरान विद्युत विभाग तृतीय घोसी के अधिशासी अभियंता ॠषिपाल सिंह अनुपस्थित रहे जिसका संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने एक दिन का वेतन काटते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया है। शनिवार को अवकाश के चलते सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन नहीं किया गया था । सोमवार को आयोजन के दौरान राजस्व, पुलिस, विकास ,आपूर्ति, स्वास्थ्य सहित विभिन्न विभागों से कुल 60 शिकायती प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें 7 शिकायतों का निस्तारण त्वरित रूप से किया गया । जिलाधिकारी के आने की सूचना के बाद फरियादियों की लम्बी कतारें लगी रही । इस दौरान अधिकांश मामले राजस्व से संबंधित रहे । साथ ही कुल 60 शिकायती प्रार्थना पत्र पड़े। जिसमें 7 का आपसी बातचीत से निस्तारण किया गया । इस दौरान जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल ने सभी शिकायतों को संबंधित विभागों को अग्रसारित कर शीघ्र निस्तारण करनें के निर्देश दिए । इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सुशील धुले, सीडीओ राम सिंह, उपजिलाधिकारी रामभवन तिवारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी पंकज कुमार सिंह, डा.राजीव कुमार पाण्डेय, आपूर्ति निरीक्षक जयनारायन यादव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे ।