बाबू सुंदर सिंह फाउंडेशन ने किया कंबल वितरण, जरूरतमंदों के चेहरों पर दिखी संतोष की मुस्कान

दैनिक इंडिया न्यूज़, लखनऊ। रॉयल पाम रिसॉर्ट, महानगर लखनऊ में बाबू सुंदर सिंह फाउंडेशन द्वारा आयोजित एक गरिमामय कार्यक्रम में सैकड़ों गरीब, असहाय और दिव्यांगजनों को ठंड से बचाव के लिए कंबल वितरित किए गए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता रीना सिंह ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में कुलदीप पति त्रिपाठी, अतिरिक्त महाधिवक्ता, उच्च न्यायालय उपस्थित रहे।विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय सनातन महासंघ के अध्यक्ष जितेंद्र प्रताप सिंह के साथ प्रभात अधौलिया,पूर्व भाग संचालक, सभासद नूपुर शांखधर, सभासद राकेश मिश्र और पूर्व मंडल अध्यक्ष सुनील शांखधर सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

फाउंडेशन की इस पहल ने समाज के उपेक्षित और गरीब वर्ग की मदद के प्रति जागरूकता बढ़ाने का संदेश दिया। जनवरी की सर्द हवाओं के बीच कंबल पाकर लाभार्थियों के चेहरों पर संतोष की झलक दिखाई दी। इस दृश्य ने आयोजन से जुड़े सभी व्यक्तियों के आत्मबल को और अधिक मजबूत किया।

राष्ट्रीय सनातन महासंघ के अध्यक्ष जितेंद्र प्रताप सिंह ने इस प्रयास को समाज के लिए अनुकरणीय बताते हुए फाउंडेशन अध्यक्ष रीना सिंह और मुख्य अतिथि कुलदीप पति त्रिपाठी को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन समाज के अन्य लोगों को भी प्रेरित करेंगे।

इस अवसर पर अधिवक्ता संजीव पांडेय ने कार्यक्रम का संचालन प्रभावी और रोचक तरीके से किया। सभासद नूपुर शांखधर ने सभी उपस्थित अतिथियों, फाउंडेशन के पदाधिकारियों और लाभार्थियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

इस आयोजन में बड़ी संख्या में लाभार्थी उपस्थित रहे और उन्होंने कंबल प्राप्त कर आयोजन की सराहना की। फाउंडेशन की इस पहल ने ठिठुरती ठंड में जरूरतमंदों को राहत देने के साथ-साथ सामाजिक सेवा का आदर्श प्रस्तुत किया।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *