दैनिक इंडिया न्यूज़,नई दिल्ली, 19 जनवरी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 118वें संस्करण में देशवासियों को संबोधित किया। उन्होंने गणतंत्र दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर शुभकामनाएं दीं और इसे भारतीय लोकतंत्र का विशेष पर्व बताया।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय सनातन महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेंद्र प्रताप सिंह ने पूर्व सभासद रूपाली गुप्ता और पारिवारिक सदस्यों के साथ सहभागिता की। उन्होंने प्रधानमंत्री के विचारों की सराहना करते हुए कहा, “मोदी जी के नेतृत्व में भारत शीघ्र ही विश्व गुरु बनेगा।”
प्रधानमंत्री ने प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ 2025 की तैयारियों पर चर्चा करते हुए इसे भारतीय संस्कृति का प्रतीक बताया। सिंह ने महाकुंभ के आयोजन को भारतीय परंपरा की सुदृढ़ता का परिचायक कहा।
प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम को देशभर में सराहा गया, और उनके संदेशों को आत्मसात करने का संकल्प लिया गया।